कलयुगी बेटे ने कर दिया पिता की चाकू गोदकर हत्या

कल्याण ।। मुरबाड के डोंगर नवले गाँव मे एक दिल दहलानेवाली घटना प्रकाश में आई है पिता के दूसरे विवाह करने के बाद संपत्ति में हिस्सेदारी बढ़ने से नाराज बेटे ने पिता से मांगी अपनी हिस्सेदारी पिता के मना करने पर बेटे ने चाकू से हमला कर पिता को ही मौत के घाट उतार दिया पुलिस फरार हत्यारे बेटे की सरगर्मी से तलाश कर रही है ।

जानकारी के अनुसार मुरबाड के डोंगर नवले गाँव निवासी मंगल हरि शेलके(50) ने दूसरा विवाह कर लिया पिता के दूसरे विवाह करने पर उनके बेटे रवि शेलके(35) को काफी गुस्सा आया और उसने अपने पिता का विरोध किया रवि को यह चिंता सताने लगी कि उसकी संपत्ति में और भी हिस्सेदार आ गए है इसी बात को लेकर रवि अपने पिता मंगल से झगड़ा करने लगा और उसने पिता से अपना हिस्सा मांगा पर मंगल ने उसको हिस्सा देने की बजार यह कहकर घर से बाहर निकाल दिया कि उसको कोई भी हिस्सेदारी नही मिलेगी यही बात रवि को नागवार लगी और वह गुस्से में आगबबूला होकर वहा से चला गया पर मध्यरात्रि वह वापस घर आया और पिता मंगल से संपत्ति में हिस्सेदारी देने की बात कहने लगा पर पिता ने उसकी बात को फिर से ठुकरा दिया इसी बात को लेकर दोनों के बीच कहासुनी होने लगी मामला इतना बढ़ गया कि गुस्से में रवि ने पिता मंगल पर चाकू से हमला कर दिया और फरार हो गया इस हमले में मंगल की मौत हो गयी मुरबाड पोलीस स्टेशन के वरिष्ठ पुलीस निरीक्षक प्रसाद पांढरे ने घटना स्थल पर पहुच शव को कब्जे में ले आगे की छानबीन शुरू कर दिया वही बताया जा रहा है कि रवि का अपने पिता के साथ संपत्ति को लेकर पिछले पाँच वर्षों से विवाद चल रहा था फिलहाल पुलिस फरार हत्यारे रवि की सरगर्मी से तलाश कर रही है

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट