सफाई कर्मचारियों को दिवाली बोनस व भत्ता देने की महानगर सफाई कर्मचारी संघ ने की मांग
- Rohit R. Shukla, Journalist
- Oct 14, 2021
- 333 views
कल्याण ।। दिवाली के निमित्त सफाई कर्मचारियों को 10 दिन पूर्व ₹25000 बोनस देने तथा सफाई कर्मचारियों को ₹300 भत्ता देने की मांग महानगर सफाई कर्मचारी संघ के अध्यक्ष भरत गायकवाड ने कल्याण डोंबिवली आयुक्त से किया है ।
विदित हो कि महानगर सफाई कर्मचारी संघ के महाराष्ट्र अध्यक्ष भरत गायकवाड ने मनपा आयुक्त को निवेदन पत्र देते हुए कहा कि कोरोना काल में अपनी जान कि परवाह ना करते हुए रास्ते, गटर व कोरोना बाधितों के घर में जंतु नाशक दवाइयों का छिड़काव एवम साफ सफाई करने वाले मनपा के सभी कामगार, कर्मचारी व रोजनंदारी, परिवहन कर्मचारी, बालवाड़ी शिक्षिका तथा ठेके पद्धति पर काम करने वाले कर्मचारियों को दिवाली से दस दिन पूर्व ₹25000 दिवाली बोनस दिया जाए तथा उनको मिलने वाले भत्ते में भी बढ़ोतरी कर उसे ₹300 कर दिया जाए यह भत्ता 1 अक्टूबर से लागू कर दिया जाए और उनके नवंबर के पगार में उन्हें यह महंगाई भत्ता दिया जाए फिलहाल उनकी मांगों पर आयुक्त क्या निर्णय लेते हैं इसका पता तो आने वाले समय में ही चल पाएगा
रिपोर्टर