कल्याण डोम्बिवली महानगर पालिका का अवैध निर्माण पर चला हथौड़ा

कल्याण ।। कल्याण डोंबिवली महानगरपालिका अंतर्गत किए जा रहे अवैध निर्माण पर लगातार महानगरपालिका का हथोड़ा चल रहा है जिसके अंतर्गत डोंबिवली पूर्व के आयरे गांव स्थिति बालाजी गार्डन की पीछे शुरू अवैध बांधकाम पर गुरुवार को तोड़क कार्रवाई की गई यह कार्यवाही ह व ग प्रभाग सहायक आयुक्त सुभास गुप्ते, फ प्रभाग सहायक आयुक्त भरत पाटिल के संयुक्त तत्वाधान में की गई इस कार्यवाही के अंतर्गत पुलिस की समुचित व्यवस्था की गई कार्यवाही में दो जेसीबी व 3 ब्रेकर का उपयोग किया गया वही विभागीय उपायुक्त पल्लवी भागवत ने बताया कि बचे हुए अवैध इमारत पर तोड़क कार्रवाई पोकलेन मशीन के द्वारा सोमवार को किया जाएगा ।

जर्जर हो चेक मिनाताई ठाकरे सभागृह को किया धराशायी

दूसरी तरफ मनपा के 4जे प्रभाग के सहायक आयुक्त वसंत भोंगाड़े ने कल्याण पूर्व के वालधुनि स्थित जर्जर हो चुके मिनाताई ठाकरे सभागृह पर भी तोड़क कार्यवाई किया बता दे कि यह सभागृह जर्जर हो चुका था जिसका ऑडिट रिपोर्ट आने के बाद मनपा आयुक्त डॉ विजय सूर्यवंशी ने इस सभागृह को तोड़ने का आदेश दिया था जिसके पश्चात भोंगाड़े ने पुलिस की मौजूदगी में 1 पोकलेन, 1 जेसीबी व 2 गैस कटर की सहायता से सभागृह पर तोड़क कार्यवाई किया ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट