मैनकाइन्ड फार्मा ने ली मृतक के परिजनों की सुध , परिवारीजनो को दिया दो लाख का चेक

राजेश चौबे

गभिरन(जौनपुर) 16 अक्टूबर

कोरोना काल में ड्यूटी के दौरान कोरोना से जिन्दगी हारने वाले पशुपालन विभाग में पदस्थ पशुधन प्रसार अधिकारी के परिजनों की मैनकाइन्ड फार्मा ने सुधि लेते हुए शुक्रवार को आर्थिक सहयोग की|इस दौरान उक्त फार्मा के जोनल मैनेजर ने जिले के पशुपालन विभाग के महामन्त्री ,सुप्रसिद्ध पशु चिकित्सक और सर्जन डॉक्टर आलोक सिंह पालीवाल के हाथों दो लाख रूपये का चेक मृतक की पत्नी किरन तिवारी को दिलवाया|चेक पाकर जहाॕ मृतक के परिवारीजनो ने राहत महसूस किया वहीं मृतक की पत्नी की आॕखें भर सी गई |गौरतलब हो कि जिले के बदलापुर तहसील क्षेत्र के तिघरा गाॕव निवासी हनुमान प्रसाद तिवारी पशुपालन विभाग में सुल्तानपुर जनपद के लम्भुआ में पशुधन प्रसार अधिकारी के पद पर तैनात थे|बीते मई महीने में ड्यूटी के दौरान कोरोना ग्रस्त होने के कारण उनकी मौत हो गई थी|उनके आकस्मिक मृत्यु से परिवार वालों के सामने जहाॕ आर्थिक संकट खड़ा हो गया ,वहीं उनकी पत्नी समेत4बच्चियाॕ और एक18साल का लड़का अनाथ सा हो गए| डाक्टर पालीवाल ने मैनकाइंड फार्मा कम्पनी द्वारा उठाए गए इस कदम की सराहना करते हुए आभार प्रकट किया |जबकि प्रदेश की वर्तमान सरकार कोविड 19के दौरान पूरी निष्ठा से अपने कर्तव्यो पर डटे रहे पशुपालन विभाग के चिकित्सको और अन्य कर्मचारियों को फ्रण्ट लाइन के वर्करों के रूप में घोषित करना मुनासिब नहीं समझा |इस दौरान बदलापुर के पशु चिकित्साधिकारी डाक्टर त्रिलोकी नाथ,अभिषेक मौर्य भी मौजूद रहे|

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट