डोम्बिवली में पेट्रोल पंप पर लगी आग

कल्याण ।। डोंबिवली पश्चिम स्थित एकवीरा नामक पेट्रोल पंप पर पेट्रोल के बकेट में आग लगने का मामला प्रकाश में आया है हालांकि इस आगजनी में कोई बड़ी घटना नहीं घटित हुई परंतु आग लगने से आसपास के रहिवासियों में खलबली जरूर मच गई ।

बता दें कि डोंबिवली पश्चिम में एकविरा नामक पेट्रोल पंप को हिंदुस्तान पैट्रोलियम द्वारा पेट्रोल और डीजल दिया जाता है शनिवार को दोपहर इस पंप पर रखे हुए सेंपल बकेट में अचानक आग लग गई जैसे ही आग लगी पेट्रोल पंप पर मौजूद अग्नि रोधक यंत्र से आग बुझाने का काम वहां के कर्मचारियों ने आरंभ कर दिया जब तक कर्मचारी आग पर नियंत्रण पाने की कोशिश में जुटे थे तब तक ह वार्ड से अग्निशामक दल के जवान भी घटनास्थल पर पहुंच गए और उन्होंने पंप पर लगी आग को बुझा दिया गौरतलब हो कि जहां पर यह घटना घटित हुई उससे कुछ ही दूरी पर घनी बस्ती भी है अगर इस पेट्रोल पंप पर लगी आग उग्र रूप धारण कर लेती तो बहुत ही बड़ी जनहानि की घटना घटित हो सकती थी परंतु जवानों की मुस्तैदी के चलते एक बड़ी दुर्घटना होने से बच गई ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट