गोरखपुर जानेवाली एक्सप्रेस में युवक पर चाकू से हमला

दो हमलावरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार एक कि जारी तलाश

कल्याण ।। मेल एक्सप्रेस ट्रेनों में अवैध रूप से गुटखा बेचने वाले दो लोगों में विवाद शुरू हो गया और यह विवाद इतना बढ़ गया कि गुटखा बिक्री करने वाले पवन पर कुछ लोगों ने मिलकर चाकू से हमला कर उसे बुरी तरह जख्मी कर दिया हालांकि इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उन्हें न्यायालय में हाजिर किया जहां से उन्हें 20 अक्टूबर तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है ।

विदित हो कि पनवेल से गोरखपुर जाने वाली एक्सप्रेस ट्रेन जैसे ही कल्याण पहुंची उस ट्रेन में सवार अंकुश सरोज और मोहम्मद शेख तथा पवन गुप्ता में गुटखा बिक्री को लेकर विवाद शुरू हो गया यह विवाद धीरे-धीरे झगड़े के रूप में परिवर्तित हो गया मामला इतना बढ़ गया कि अंकुश, मोहम्मद तथा उसके एक साथी ने मिलकर पवन के उपर धारदार हथियार से हमला कर उसे गंभीर रूप से जख्मी कर दिया जैसे ही इस घटना की जानकारी ट्रेन में सफर कर रहे टीटी को मिली उन्होंने फौरन पुलिस को इस घटना के बारे में सूचित किया कल्याण लोहमार्ग पुलिस के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षण वाल्मीकि शार्दूल ने घटना में शामिल अंबरनाथ निवासी अंकुश सरोज और कुर्ला निवासी मोहम्मद शेख को गिरफ्तार कर लिया और उन्हें कल्याण कोर्ट में हाजिर किया जहां से उन दोनों को 20 अक्टूबर तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया तो वही जख्मी पवन का उपचार नासिक के एक अस्पताल में शुरू है फिलहाल पुलिस फरार आरोपी की सरगर्मी से तलाश कर रही है ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट