
पत्नी छोडकर जाने से निराश पति ने की आत्महत्या।
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Sep 26, 2018
- 432 views
भिवंडी शहर ।
पूर्व वर्ष से छोडकर चली गई है जिससे निराश होकर पति ने इमारत के दूसरे महले से कूदकर आत्महत्या करने की घटना पद्मानगर स्थित घटित हुई है।पुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार महेश तिरुपती आलूआलय्या ( २४ ) नामक आत्महत्या करने वाले व्यक्ति का डेढ वर्ष पूर्व में विवाह हुआ था ।विवाह के छह महीने के बाद ही उसकी पत्नी उसे छोडकर चली गई थी।जिस कारण वह मांसिक तनाव में रहता था इसी कारण वश वह निराश रहता था और नशा की गोली का भी सेवन करने लगा था ।जिसका सुप्रभात नशा मुक्ति केंद्र उसगांव स्थित वैद्यकीय उपचार भी शुरु था, परंतु पत्नी के छोडकर जाने के बाद वह निराश व गम में डूबे रहने के कारण इमारत के दूसरे महले से कूद गया।जिसमें उसे हाथ ,पैर व सिर में गंभीर चोट आई उसे गंभीर घायल अवस्था में उपचार के लिए स्व.इंदिरा गांधी उप जिला अस्पताल में पहुंचाया गया परंतु डॉक्टरों ने उसे उपचार पूर्व ही मृत घोषित कर दिया। उक्त मृत्यु का मामला शहर पुलिस स्टेशन ने दर्ज कर लिया है।
रिपोर्टर