देश के प्रथम स्वदेशी ऐप 'सँडस्टोनप्रो'का केंद्रिय राज्यमंत्री रामदास आठवले के हाथो लोकार्पण संपन्न

संवाददाता विनोद कांबले

मुंबई ।। यूट्यूब'जैसे नये ऐप सँडस्टोनप्रो यह भारतीयो ने निर्माण किया हुआ देश का पहला स्वदेशी ऐप है।सँडस्टोनप्रो इस स्वदेशी ऐप का लोकार्पण मेरे हाथो करने का मुझे गर्व है।इस स्वदेशी ऐप का सभी भारतीयॉ को गर्व हो ऐसा कार्य सँडस्टोनप्रो यह ऐप करेगा ऐसा भरोसा रिपब्लिकन पक्ष के राष्ट्रीय अध्यक्ष केंद्रीय सामाजिक न्याय राज्यमंत्री रामदास आठवले ने अपने बयान में जताया ।केंद्रीयराज्यमंत्री रामदास आठवले के हाथो बांद्रा में स्वदेशी खुले ओटीटी ऐप 'सँडस्टोनप्रो' का लोकार्पण हाल ही में किया गया। इस समय 'सँडस्टोनप्रो'के चेयरमन पंकज कमल,सीईओ चित्ता यज्ञेश शेट्टी,प्रबंधकीय संचालक आरती कमल,संचालक दीपक वर्मा और संदीप मालानी,प्रधान सल्लागार मोहम्मद इम्तियाज,मार्केटिंग हेड महाराष्ट्र केतन शाह,मार्केटिंग एक्झिक्युटिव्ह महाराष्ट्र स्वाती संदीप बागडे, प्रबंधक सुनीता घोरावत,उत्तर भारत प्रमुख अशोक कुमार,बंगाल प्रधान सायक रॉय,मीडिया प्रभारी और कंटेंट हेड कृष्णा के शर्मा, स्वदेशी ओपन ऍप 'सँडस्टोनप्रो' के अध्यक्ष पंकज कमल बोले की,    सँडटोन प्रो इस स्वदेशी ऐप की विशेषता ऐसी है की इस ऐप में चॅनेल तैय्यार कर सकेंगे और फिल्म, व्हिडिओ,वेब सीरीज,लघुपट आदी रिलीज करके व्यवसाय कर सकेंगे।इस ऐप को भारतीयो से पसंद करके सफल करने का आवाहन रामदास आठवले ने किया। यह जानकारी उनके प्रसिद्धी प्रमुख हेमंत रणपिसे ने दि है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट