मेडिकल स्टोर पर बेची जा रही थी नकली दवाइयां, 04 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

भिवंडी ।। भिवंडी के नागांव किदवई नगर स्थित सुफिया मेडिकल एंड जनरल स्टोर के मालिक द्वारा एक प्रसिद्ध कंपनी की डुप्लीकेट दवाइयां बेचने का मामला प्रकाश में आया है। नवीं मुंबई निवासी बी. फार्मा आबा साहेब आनंदचराव रासकर ने इसकी शिकायत शांतिनगर पुलिस थाना में दर्ज करवाया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सुफिया मेडिकल स्टोर के मालिक अंसारी अबु फैज मोहम्मद नसीम, रजिस्टर फार्मासिस्ट शाह अबु सुफियान एम. रज़ा, और झमझम ड्रग्स समदनगर कनेरी के मालिक मोहम्मद नाजुमुसा शेख व जुनैद खान ने आपसी सांठगांठ कर एफ.डी.सी. कंपनी की उत्पादित IFI 200 दवां की नकली दवा बनाकर बिक्री कर रहे थे। जिसके कारण एफ.डी.सी. कंपनी व ग्राहकों का नुकसान हो रहा था। शांतिनगर पुलिस ने आबा साहेब रासकर की शिकायत कर चारों के खिलाफ भादंवि की धारा 420,465,468,469,473,34 के तहत  मामला दर्ज कर लिया है। जिसकी जांच सहायक पुलिस निरीक्षक शैलेश म्हात्रे कर रहे है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट