
दहेज के मामलें में 3 माह से फरार अभियुक्त को दुर्गावती पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल
- रामजी गुप्ता, सहायक संपादक बिहार
- Oct 27, 2021
- 348 views
कैमूर (भभुआ) से संवाददाता धीरेंद्र कुमार सिंह की रिपोर्ट
कैमूर (भभुआ) ।। जिले के दुर्गावती थाना क्षेत्र के खजुरा गांव से फरार चल रहें एक अभियुक्त को दुर्गावती पुलिस ने गिरफ्तार कर आज जेल भेज दिया। बतातें चलें कि शानू कुमार खजुरा गांव निवासी का शादी के बाद भी अपनी पत्नी के पिता और भाई से फोन कर दहेज की मांग करता रहा और दहेज नहीं मिलने पर पत्नी को ताने मारना और प्रताड़ित करता रहा। जिससे आजिज होकर आखिरकार पत्नी के परिजन के द्वारा दुर्गावती थाने में इसी साल के सातवें महीने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी जिस केश मे सानू कुमार फरार चल रहा था। मंगलवार की रात्रि पुलिस को पता चले कि सानू कुमार अपने घर आया हैं जिस पर पुलिस ने छापेमारी कर सानू कुमार को धर दबोचा और आज जेल भेज दिया।
रिपोर्टर