जिला स्तरीय फुटबॉल स्पर्धा में रईस हाई स्कूल प्रथम ।

भिवंडी  निज़ामपुर शहर महानगर पालिका और ठाणे स्पोर्ट्स ऑफिस द्वारा आलसेंट हाई स्कूल में अंतर्विद्यालयीन फुटबॉल स्पर्धा का आयोजन किया गया जिस में ५५ विद्यालयों की फुटबॉल टीमों ने भाग लिया।उक्त स्पर्धा में रईस हाई स्कूल एंड ज्यु कालेज से १४ वर्ष,१७ वर्ष और १९ वर्ष से कम आयु वर्ग के छात्रों की फुटबॉल टीमों ने भाग लिया।हर्ष का विषय है की फुटबॉल के फाइनल  स्पर्धा में रईस हाई स्कूल एंड ज्यु कालेज  की १७ वर्ष आयु वर्ग की टीम ने केएमईएस इंग्लिश मीडियम हाई स्कूल की टीम को परास्त करके और १९ वर्ष आयु वर्ग की टीम ने विवेकानंद ज्यु कालेज की टीम को परास्त करके फाइनल   स्पर्धा जीत कर प्रथम स्थान प्राप्त करने में सफल रहीऔर मुंबई डिवीज़न में होने वाले मुक़ाबलों के लिए दोनों टीमों ने अपना स्थान  सुनिश्चित कर लिया।इस शानदार सफलता पर विद्यालय के प्रधानाचार्य ज़ियाउर्रहमान अंसारी,चेयरमैन शफी मुकरीऔर समस्त स्टॉफ की ओर से सफल छात्रों और उनका मार्गदर्शन करने वाले अध्यापकों ज़ाकिर अंसारी और एजाज़ क़ाज़ी को बधाई दी । 

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट