
राकांपा का टोरेंट विरोधी हल्ला बोल मोर्चा अब 3 अक्टूबर को।
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Sep 28, 2018
- 501 views
भिवंडी शहर।।
मुंबई उच्च न्यायालय के निर्णय का सम्मान करते हुए राकांपा जिलाध्यक्ष शेख खालिद गुड्डू द्वारा टोरेंट पावर के विरुद्ध शुक्रवार को निकाला जाने वाला हल्ला बोल मोर्चा रद्द कर दिया है. राकांपा द्वारा टोरेंट पावर विरोधी हल्ला बोल मोर्चा अब 3 अक्टूबर को दोपहर 3 बजे अशोकनगर गेट से निकाला जाएगा. उक्त जानकारी राकांपा जिलाध्यक्ष खालिद गुड्डू नें देते हुए कहा कि, टोरेंट पावर की मनमानी कदापि बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
गौरतलब हो कि, शुक्रवार 28 सितंबर को राकांपा जिलाध्यक्ष खालिद गुड्डू द्वारा टोरेंट पावर कंपनी के विरोध में हल्ला बोल मोर्चा निकाले जानें की मंजूरी स्थानीय पुलिस प्रशासन से लिखित पत्र देकर मांगी थी. राकांपा जिलाध्यक्ष खालिद गुड्डू द्वारा मांगी गई मंजूरी को शुक्रवार के दिन शांति-व्यवस्था खराब होनें का अंदेशा करार देते हुए पुलिस प्रशासन नें 3 दिन पूर्व नकार दिया था. पुलिस द्वारा मोर्चा की मंजूरी नहीं दिए जानें से वह न्याय हेतु उच्च न्यायालय मुंबई की शरण में गए थे. उच्च न्यायालय द्वारा पुलिस मंजूरी को यथावत रखे जानें से न्यायालय का सम्मान करते हुए राकांपा जिलाध्यक्ष खालिद गुड्डू नें मोर्चा को रद्द कर दिया है. राकांपा द्वारा टोरेंट पावर विरोधी मोर्चा अब 3 अक्टूबर को दोपहर 3 बजे अशोक नगर गेट से निकाल कर अंजूरफाटा स्थित टोरेंट कार्यालय पर महाराष्ट्र राज्य विद्युत् वितरण (एमईसीडीसील) के शीर्ष अधिकारी को ज्ञापन सौंपा जाएगा। उक्त संदर्भ में खालिद गुड्डू ने संजीव कुमार अध्यक्ष व कार्यकारी संचालक महाराष्ट्र राज्य विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड, प्रकाश गढ, बांद्रा मुंबई।इसी प्रकार नोडल अधिकारी तथा मुख्य अभियंता भांडुप नगरी, परिमंडल, लालबहादुर शास्त्री मार्ग, भांडुप (पश्चिम) मुंबई को ज्ञापन देकर अवगत कराया है
रिपोर्टर