
गए थे नमाज पढ़ने,गोदामो में लगी आग ७ गोदाम राख
- Hindi Samaachar
- Sep 28, 2018
- 504 views
ठाणे।शुक्रवार को दोपहर की नमाज के दौरान एक प्लास्टिक के गोदाम में लगी आग की चपेट में आकर कुल ७ गोदाम जलकर खाक हो गए।इस परिसर में आग लगने का सिलसिला लगातार जारी है।आग लगती है या लगाई जाती है,इस तरह के सवाल अब उठाने लगे है।मिली जानकारी के मुताबिक शिलफाटा स्थित अचार गली खान नामक परिसर में शुक्रवार को दोहपर २ बजे के आसपास प्लास्टिक के भंगार से भरे एक गोदाम में लग गयी। जिस समय यह आग लगी थी उस समय सभी लोग नमाज पढ़ने के लिए गए हुए थे।इस प्लास्टिक गोदाम के आसपास लकड़ी तथा अन्य तरह के भंगारो के दर्जनों गोदाम स्थित है। देखते ही देखते आग की लपटें इतनी तेजी से फैली कि आसपास के लकड़े,प्लास्टिक के दाने तथा अन्य भंगार के ७ गोदामो को अपने लपेटे में ले लिया।घटना की सूचना मिलते ही डायघर पुलिस ,मुंब्रा दमकल बिभाग के अधिकारी तथा कर्मचारी मौके पर पहुच गए।दमकल बिभाग के अधिकारी टी एम मिश्रा ने बताया कि २ फायर इंजिन,४ वाटरटैंक, २ जम्बो वाटरटैंक तथा एक रेस्क्यू वाहन की मदद से भारी मश्क्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका है।आग लगने के कारणों का पता नही चल पाया है।इस घटना में लाखों का माल जलकर राख हो गया ।किसी तरह के जन हानि की जानकारी नही है।उल्लेखनीय है कि शील डायघर परिसर में सेकड़ो की संख्या में गोदाम है। इनमे ज्यादातर गोदामो में बिभिन्न तरह के भंगार रखे जाते है। हर हप्ते गोदामो में आग लगने की खबरें आती है।आग खुद लग जाती है या जानबूझकर लगाया जाता है। कई स्थानीय लोगो का कहना है कि इन्स्युरेन्स हासिल करने के लिए गोदामो में जानबूझकर आग लगाई जा रही है।पुलिस बिभाग को इसकी जांच करनी चाहिए।
रिपोर्टर