कल्याण पूर्व के भवन निर्माता संजय गायकवाड़ को ब्लैक मेल करने वाली महिला गिरफ्तार ? अब तक क्यो चुप रहे गायकवाड़

कल्याण ।। कल्याण पूर्व के गौरी विनायक बिल्डर एंड डेवलपर्स के संचालक संजय गायकवाड को ब्लैकमेल कर पैसे मांगने वाली महिला को कोलसेवाडी पुलिस ने डेढ़ लाख रुपए लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया है फिलहाल महिला को कल्याण कोर्ट में हाजिर किया गया इसे 15 नवंबर तक पुलिस हिरासत में रखने का आदेश न्यायालय ने दिया है ।

मिली जानकारी के अनुसार 2019 में सुषमा जावले नामक महिला ने संजय गायकवाड़ से एक फ्लैट खरीदा था उसके बाद से ही यह महिला गायकवाड़ के कार्यालय में कई बार आ चुकी थी इस दौरान उसने संजय गायकवाड़ को अपने जाल में फसाने का प्रयास किया पर महिला की चालाकी समझते ही गायकवाड़ उससे मिलने से कतराने लगे अपनी दाल गलती ना देख महिला ने गायकवाड़ को बालात्कार के केस में फसाने की धमकी देते हुए उनसे अब तक लाखो रुपये ऐंठ लिए यही नही महिला सुषमा ने उनके पास से दो फ्लैट, कार, करोड़ो रूपये समेत सोने के जेवरात भी वसूलने का आरोप गायकवाड़ ने लगाया है बताया जा रहा है कि संजय गायकवाड़ ने महिला सुषमा के खिलाफ ब्लैकमेल कर पैसा मांगने का शिकायत भी कोलसेवाडी पुलिस स्टेशन में एक महीने पहले ही दर्ज कराया था एक बार फिर से सुषमा ने देढ़ लाख रुपये की मांग गायकवाड़ से किया जिसकी जानकारी गायकवाड़ ने पुलिस को दी और पुलिस ने महिला को पैसे लेते हुए रंगेहाथों गिरफ्तार कर लिया महिला को कल्याण कोर्ट में हाजिर किया गया इसे 15 नवंबर तक पुलिस हिरासत में रखने का आदेश न्यायालय ने दिया है। 

इतने दिनों की चुप्पी से उठ रहे गायकवाड़ पर सवालिया निशान

अब यहां सवाल यह उठता है कि अगर भवन निर्माता संजय गायकवाड़ पाक साफ है तो उन्होंने अब तक महिला को पैसे क्यो दिए गायकवाड़ ने अपने रिपोर्ट में पुलिस को बताया कि उन्होंने अपनी बदनामी के डर से महिला को करोड़ो रूपये दे दिए गायकवाड़ का यह बयान किसी को हजम नही हो रहा है लोगो का कहना है कि अगर गायकवाड़ बदनामी के डर से अब तक चुप बैठे थे तो अब उन्होंने यह कदम क्यो उठाया क्या अब उनकी बदनामी नही होगी फिलहाल यह सवाल आज सभी के जहन में उठ रहा है कि ऐसी क्या बात थी जो गायकवाड़ ने सुषमा जावले को अब तक इतना सब कुछ दे दिया यह गायकवाड़ के ऊपर एक प्रश्न चिन्ह खड़ा करता है ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट