
कल्याण पूर्व के चक्किनाका में तैनात जातिवादीय पुलिस कर्मी पर कार्यवाई की मांग
- Rohit R. Shukla, Journalist
- Nov 19, 2021
- 615 views
कल्याण ।। कल्याण पूर्व के चक्किनाका पर तैनात यातायात विभाग के पुलिस अधिकारी की ओछी मानसिकता पर राष्ट्र कल्याण पार्टी के नेता ने खेद प्रकट करते हुए ऐसे जातिवादी पुलिस अधिकारी पर कार्यवाई करने की मांग की है उन्होंने यहां तक कह डाला कि अगर विभाग ऐसे ओछी मानसिकता वाले पर कार्यवाई नही करेगा तो वे अपनी स्टाइल में ऐसे जातिवादीय पुलिस वाले को सबक सिखायेंगे ।
बता दे कि कल्याण पूर्व के चक्किनाका पर तैनात पुलिस कर्मी अशोक दशरथ देशमुख ने 17 नवंबर को संतोष राय को पकड़ा संतोष राय भिवंडी का निवासी है वह कल्याण अपने मित्र रामसराय राजभर से मिलने आया था पुलिस कर्मी अशोक ने संतोष के वाहन के कागजातो की जांच किया संतोष के पास वाहन के सभी कागजात तो मौजूद थे पर उसके पास ड्राइविंग लाइसेंस नही था उसने पुलिस कर्मी अशोक से रिक्वेस्ट किया पर अशोक ने उसकी एक नया सुनी और फिर संतोष ने अपने मित्र राजभर के द्वारा एक पुलिस अधिकारी से फोन करवा छोड़ने को कहा परंतु पुलिस कर्मी अशोक ने पुलिस वाले से कहा कि मैं भैया व बंगाली को बिल्कुल नही छोडूंगा आप उनकी साइड मत लो, भइया लोगो से संबंध क्या रखते हों अशोक की यह बात सुन वह पुलिस अधिकारी भी हैरान हो गया आखिरकार इस जातिवादी पुलिस कर्मी अशोक ने संतोष से 500 रुपया ले लिया उनके साथ गाली गलौच किया और उसकी राशिद भी नही दी संतोष ने पुलिस कर्मी अशोक की बाते भी रिकॉर्ड कर ली तत्पश्चात राजभर ने 18 नवंबर को पुलिस के आला अशिकारियो के पास अशोक के खिलाफ शिकायत दर्ज करा उसके ऊपर कार्यवाई करने की मांग किया
इस संदर्भ में रामसराय राजभर ने राष्ट्र कल्याण पार्टी के नेता शैलेश तिवारी के पास अपनी फरियाद रखी पुलिस कर्मी अशोक के इस जातिवादी मानसिकता को सुन वे भड़क उठे और उन्होंने कहा कि ऐसे ओछी मानसिकता वाले अशोक को सरकारी महकमे के ऐसे जिम्मेदार विभाग में रहने का कोई अधिकार नही है वह समाज के लिए जातिवादीय बम है सरकारी पद पर रहते हुए अशोक देशमुख उसका नाजायज फायदा उठाता रहेगा पुलिस की गरिमा को मलिन करनेवाले ऐसे लोगो पर विभाग को कड़ी कार्यवाई करनी चाहिए ताकि यह सभी के लिए सबक रहे वही तिवारी ने यह भी स्पष्ट किया है कि यदि अशोक पर कार्यवाई नही हुई तो वह अपने स्टाइल में उन्हें सबक सिखाएंगे ।
रिपोर्टर