भारतरत्न स्व.इंदिरा गांधी जी की जयंती पर मुथा प्रतिष्ठान ने किया कार्यक्रम का आयोजन

कल्याण ।। भारतरत्न स्व.इंदिरा गांधी जी की जयंती निमित्त मुथा प्रतिष्ठान की तरफ से छत्रपती शिवाजी महाराज चौक कल्याण पश्चिम में कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।

कार्यक्रम की शुरुवात महाराष्ट्र के आराध्य छत्रपती शिवाजी महाराज के प्रतिमा पर पुष्पहार अर्पण कर किया गया उसके पश्चात मुथा प्रतिष्ठान के अध्यक्ष प्रकाश मुथा ने स्व.इदिरा गांधी के द्वारा देश के लिए किए गए कार्य व बलिदान की जानकारी उपस्थित लोगों को दी कार्यक्रम के दौरान एनसीसी के विद्यार्थियों ने पदमार्च कर तिरंगे को वंदन किया ।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से अलकाताई आवळसकर, डॉ.गिरीश लटके,संदानंद तिवारी व ओमप्रकाश पांडे समेत अन्य गणमान्य उपस्थित थे कार्यक्रम को सफल बनाने में कोणार्क देसाई अध्यक्ष कल्याण शहर जिल्हा इंटक,जयदीप सानप जिल्हा अध्यक्ष ओबिसी सेल, शिबु शेख जिल्हाअध्यक्ष -श्रीमती सोनिया गांधी ब्रिगेड, फाईज मुल्ला कल्याण शहर अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी ब्रिगेड, निलेश पांडे, विक्रम राठोड व रितेश जाधव ने अहम भूमिका निभाई ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट