
नौकर ने सवा करोड़ रुपये का माल बेचकर मालिक को लगाया चूना
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Nov 20, 2021
- 506 views
भिवंडी।।भिवंडी तालुका के दापोडा ग्राम पंचायत क्षेत्र में स्थित एक गोदाम मालिक की अनुपस्थिति में लोहे की छड़, लोहे की पाइप व स्क्रैप आदि सामग्री बेचकर नौकर ने मालिक को सवा करोड़ रुपये का चूना लगाने का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस ने मालिक की शिकायत पर नौकर पर भादंवि की धारा ४०६ के तहत मामला दर्ज कर लिया है। मिली जानकारी के अनुसार मुंबई निवासी लोहे के व्यापारी पीरचंद्र मिश्रीमल भंसाली (६६) की शेलुमाता कंपाउंड दापोडा में गोदाम है। इस गोदाम में अंजूरफाटा निवासी हप्पुराम बिष्णोई नौकर के रुप में काम करता था। देश में हुए लाॅक डाउन के कारण सितंबर २०२० से २७ जुलाई २०२१ के दरमियान नौकर ने पीरचंद्र मिश्रीमल भंसाली के लड़के जयेश भंसाली को विश्वास में लेकर उससे गोदाम का ताला चाबी लेकर गोदाम में रखा लोहे के विभिन्न लोहे की सामग्री तथा स्क्रैप कुल एक करोड़ तीस लाख रुपये का माल बेचकर गबन कर लिया है। गोदाम मालिक की शिकायत पर नौकर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। जिसकी जांच सहायक पुलिस निरीक्षक लक्ष्मण चव्हाण कर रहे हैं।
रिपोर्टर