
फालका मार रिक्शा ड्राइवरों के कारण नागरिक परेशान यातायात बाधित
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Nov 20, 2021
- 443 views
भिवंडी।।भिवंडी शहर के नुक्कड़ व चौराहों पर ऑटो रिक्शा स्टैंड के आलावा फालका मार रिक्शा ड्राइवरों ने अपनी ऑटो रिक्शा को आड़ा तिरक्षा लगाकर सवारियां बैठते है। ऐसे फालका बाज रिक्शा चालकों के कारण ट्रैफिक की समस्या पैदा हो जाती है। प्रत्येक नुक्कड़ व चौराहों पर रिक्शा ऑटो स्टैंड के आलावा मुख्य सड़क पर आड़ी तिरछी ऑटो रिक्शा खड़ी दिखाई पड़ती हैसुत्रों की माने तो यहाँ के रिक्शा युनियन नेताओं के पास बिना परमीट व कागज़ पत्र की कई ऑटो रिक्शा गाडियां है। जो ट्रैफिक पुलिस की संरक्षण में चलवाई जाती रही है। भिवंडी शहर के धामणकर नाका, कल्याण नाका, जकात नाका, शिवाजी चौक, मंडाई, भंडारी चौक, भिवंडी एसटी डिपो,अंजूर फाटा व कामतघर आदि रिक्शा स्टैंडो के आलावा आधा दर्जन से ज्यादा फालका मार रिक्शा ड्राइवरो ने अपनी ऑटो रिक्शा मुख्य सड़क पर खड़ी रखते हैं जिसके कारण उक्त नाकों पर ट्रैफिक जाम रहता है। विभिन्न नाको व नुक्कड़ पर तैनात ट्रैफिक पुलिस हवलदार भी ऐसे ऑटो रिक्शा ड्राइवरों पर कार्रवाई नहीं करने के कारण इन फालका बाज ड्राइवरों का मनोबल बढ़ गया है जिसके कारण आऐ दिन नुक्कड़ व चौराहो पर दो पहिया वाहन चालकों से इनका विवाद होता रहा है। बतादें कि भिवंडी शहर में सड़क मरम्मत व चौड़ीकरण का काम युद्ध स्तर पर चल रहा है। जिसके कारण पहले से ट्रैफिक की समस्या शहर में बनी हुई है। इसके बावजूद फालका मार रिक्शा ड्राइवरों पर भिवंडी ट्रैफिक पुलिस कार्रवाई नहीं करती है।
रिपोर्टर