
वाराणसी मीरजापुर मुख्य मार्ग पर वाहनों की भीषण टक्कर में एक की मौत
- Hindi Samaachar
- Sep 29, 2018
- 296 views
नरायनपुर ( मीरजापुर ) घटना के विषय मे बताया जाता है कि सनद कुमार दूबे 35 वर्ष पुत्र उमाशंकर दूबे ग्राम तिलठी थाना चिल्ह निवासी वाराणसी से सिमेन्ट लादकर घर जा रहा था |ट्रक डगमगपुर से गिट्टी लादकर देवरिया जा रहा था | दोनो वाहनो का भीषण टक्कर दर्रा हटिया गांव के सामने हो गया जिसमे डीसीएम चला रहे मालिक सनद कुमार दूबे की मौके पर ही दर्दनॉक मौत हो गई |गिट्टी लदा ट्रक का चालक अशोक यादव 50 वर्ष पुत्र रामेश्वर यादव घायल हो गया | उसने बताया किघटना के पूर्व ट्रक का अगला टायर ब्रस्ट हो गया जिससे ट्रक अनियंत्रित होकर सामने से आ रही डीसीएम से टकरा गई |भीषण टक्कर के चलते दोनो वाहनो के कई टायर ब्रस्ट हो गये |टक्कर के बाद डीसीएम कबाड़ मे बदल गई |पिता उमाशंकर दूबे के बी पी जी कालेज मीरजापुर मे कर्मचारी है |मृतक को दो पुत्र व दो पुत्री है |वर्तमान मे तिलठी ग्राम से क्षेत्र पंचायत सदस्य है |स्वयं की सिमेन्ट एजेन्सी (दुकान )के लिए डीसीएम चालक के छुट्टी लेने पर स्वयं सनद कुमार दूबे चला रहे थे |घटना की जानकारी होते ही परिजन देर रात मे ही पुलिस चौकी नरायनपुर पहुँच गये थे | एकलौते पुत्र की दर्दनॉक मौत पर मर्माहत परीजनो मे मातम छा गया |नरायनपुर चौकी प्रभारी ओमकार सिह शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया | दोनो वाहनो व ट्रक चालक को कब्जे में ले लिया है
रिपोर्टर