कल्याण का पत्री पुल बना जानलेवा, वाहन से फिसल हो रहे लोग जख्मी
- Rohit R. Shukla, Journalist
- Dec 17, 2021
- 518 views
कल्याण ।। कल्याण का पत्रिपुल दो पहिया वाहन चालकों के लिए जानलेवा साबित होता जा रहा है करीबन रोज ही इस पुल पर कल्याण पश्चिम की तरफ दुपहिया वाहनो के फिसलने की घटनाएं हो रही हैं गुरुवार को भी दो मोटरसाइकिल फिसल गई जिसमें दो बुजुर्ग जख्मी हो गए ।
कल्याण पूर्व व पश्चिम को जोड़नेवाला पत्रिपुल दो पहिया चालको के लिए खतरनाक होता जा रहा है यहां पर सड़क निर्माण में समांतरता नही होने से सड़क उबड़ खाबड़ है जिसके कारण यहां से गुजरनेवाले वाहनों का संतुलन बिगड़ जाता है और वह वाहन दुर्घटना का शिकार हो जाता है । ताज़ी घटना में गुरूवार की सुबह दो वाहन अचानक फिसल कर गिर गए जिसकी वजह से वाहन पर बैठे दो बुजुर्ग बुरी तरह से जख्मी हो गए इससे पहले भी इसी जगह पर रात के समय एक साथ पच्चीस दुपहिया वाहन एक ही समय में फिसल गए थे जिसमें कई महिला - पुरुष जख्मी हुए थे। इस बारे में समाजसेवक रुपेश भोईर ने कल्याण डोम्बिवली मनपा , यातायात विभाग को पत्र लिखकर पत्री पुल पर सिग्नल लगाने और गतिरोधक बनाए जाने की मांग की थी मगर आज छह माह बीत जाने के बाद भी कुछ काम नहीं हुआ है। रुपेश भोईर के अनुसार पत्री पुल में उतार की सड़क बनाते समय ठेकेदार द्वारा रसायन इस्तेमाल करने से यह सड़क चिकनी है और इसमें से एक प्रकार का तैलिये द्रव्य निकलता है जिसके चलते यहां अक्सर वाहन फिसलते हैं रूपेश भोईर ने कहा कि अगर प्रशासन जल्द से जल्द इस बारे में संज्ञान नहीं लिया तो जल्द ही आंदोलन किया जाएगा ।
रिपोर्टर