देशी शराब के अड्डे पर पुलिस का छापा, हजारों लीटर शराब किया नष्ट्र

भिवंडी।। ठाणे पुलिस उपायुक्त कार्यालय परिमंडल - 2 भिवंडी में खड़ी के किनारे बड़े पैमाने पर देशी शराब बनाने एवं भिवंडी, कल्याण व ठाणे आदि शहरों में बिक्री की जाती है। नारपोली पुलिस थाना के सहायक पुलिस निरीक्षक चेतन पाटिल को इसके बारे में गुप्त सूचना मिली थी। जिसके कारण उन्होंने इसकी पुष्टि करने के बाद वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक मदन बल्लाल के मार्गदर्शन में पुलिस उप निरीक्षक शेलार, पुलिस हवलदार ए. वाय, बोडके,भरत नवले, पुलिस नाइक शिंदे, सावंत के साथ खड़ी के रास्ते नाव से जाकर गाँवदेवी मंदिर आलीमघर खाड़ी के किनारे स्थित शराब की हाथभट्टी पर छापा मारा। इस कार्रवाई के दरमियान चार जगहों पर देशी शराब बनाने का काम शुरू था। जिसे पुलिस ने नष्ट कर दिया है। वही पर प्लास्टिक के ड्रमों में भरे देशी शराब, रसायन को नष्ट किया है। इसके आलावा लगभग 3 लाख 85 हजार रुपये का मुद्देमाल बरामद करते हुए अविनाश पाटिल, दिलीप सोनू पाटिल, योगेश नारायण पाटिल, मनोहर सखा राम पाटिल कुल चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। जिसकी आगे की जांच नारपोली पुलिस कर रही है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट