भिवंडी मनपा के प्रभाग समितियों के सभापति पद का चुनाव 23 दिसंबर को होना तय, नामांकन के आखिरी दिन 10 नामांकन अर्ज दाखल

भिवंडी।। भिवंडी शहर महानगर पालिका के प्रभाग समितियों के सभापतियों का चुनाव जिला अधिकरी ठाणे की अध्यक्षता में 23 दिसंबर को दोपहर 12 बजे होना निश्चित हुआ है। नामांकन की आखिरी दिन होने के कारण आज अलग अलग पांच प्रभाग समितियों के लिए 10 उम्मीदवारों मे अर्ज दाखल किया है। जिसमें प्रभाग समिति क्रमांक एक के सभापति पद के लिए नगरसेवक शरद नामदेव धुले, नगरसेविका श्रीमति अंजुम अहमद हुसैन सिद्दीकी, नगरसेविका श्रीमति कशाफ अशरफ खान कुल तीन लोगों ने नामांकन अर्ज दाखिल किया। प्रभाग समिति क्रमांक दो के सभापति पद के लिए नगरसेवक प्रशांत लाड, नगरसेवक मतलूब सरदार तथा प्रभाग समिति क्रमांक तीन के सभापति पद के लिए केवल नगरसेविका नंदनी महेन्द्र गायकवाड़ ने कुल तीन अर्ज दाखल किया है। इसी तरह प्रभाग समिति क्रमांक चार में सभापति पद के लिए नगरसेविका श्रीमति नाजेमा मोहम्मद हदीस अंसारी और प्रभाग समिति क्रमांक पांच में सभापति पद के लिए नगरसेवक परवेज़ अहमद सिराज अहमद मोमीन का एक - एक नामांकन अर्ज दाखल किया है। इस प्रकार की जानकारी जनसंपर्क प्रमुख मिलिंद पलसुले ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी है। 

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट