इश्क फकीरी हिन्दी फिल्म कें पहला गाना का प्रमोशन एम0 बी0 फिल्म्स व एस0 बी0 मीडिया फिल्म्स प्रोडक्शन कें बैनर तले किया गया

वाराणसी :- इश्क फकीरी (एक अनोखी प्रेम कहानी ) जिसमें दो दिलों कें प्यार क़ो एक नये अन्दाज मेंं दर्शाया जाएगा अब तक के प्रेम कहानियों में लैला मजनू हीर रांझा सोनी महिवाल प्रेम कथाका सर्वोच्च स्थान प्राप्त हुआ है। परंतु इश्क फकीरी इन सब से परे एक अनोखी प्रेम कहानी है जिसमें प्यार में मर मिटने का एक अलग अंदाज दर्शकों को देखने को मिलेगा फिल्म के लेखक मौर्य जगदीश सिंह का यह कहना है कि भले यह उनकी पहली फिल्म बॉलीवुड में रिलीज होगी पर इसके पहले भी उन्होंने कई सारी हिट कहानियों को बॉलीवुड में दे चुके हैं परंतु उनका नाम कुछ कारणवश पर्दे के पीछे रहता था। लेकिन इस फिल्म के जरिए वह अपने कैरियर की शुरुआत हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में कर चुके हैं हालांकि सतीश कुमार वर्मा विगत 8 वर्षों से एल्बम और शॉर्ट फिल्म के लिए काम कर रहे हैं|इश्क फकीरी हिंदी फिल्म को अगर बॉलीवुड की फिल्मों से तुलना करे तो इसकी कहानी अमिताभ बच्चन की हिट फिल्म सूर्यवंशम से कम नहीं है बल्कि इसमें कॉमेडी और एक्शन सीन भी आधुनिकता के साथ दर्शाया जाएगा। फिल्म के लेखक और जगदीश सिंह के अनुसार इस फकीरी में 5 से अधिक सस्पेंस है जो कहानी को और भी रोचक बनाएगी। 

इश्क फकीरी में अभिनेता के रूप में और जगदीश सिंह और अभिनेत्री के रूप में पिंकू सिंह का चयन किया गया है| मौर्य जगदीश सिंह के सहयोगी और इस फिल्म के निर्माता अजीत सिंह और अजय मौर्य के मतानुसार हर काम को काफी साफ-सुथरे और उचित ढंग से करना मौर्य जगदीश सिंह का फितरत है और हर काम को करने का हर विषय पर सोचने का एक अलग अंदाज है। इस बात का पुष्टिकरण इस बात से होता है कि आज के इस दौर में जहां बड़े से बड़े फिल्मकारों को नए अच्छे नाम न मिलने की वजह से लोग पुरानी फिल्मों के नाम को लेकर ही पार्ट 2 पार्ट 3 रिटर्न और अगेन जैसे उपनामो का सहारा ले रहे हैं वहीं इश्क फकीरी जैसे नाम का चयन करना अपने आप मे एक मिशाल है। 

शायद यही वजह है कि बातचीत के दौरान मोर सर ने कहा कि भले ही इस फिल्म के अभिनय के लिए मुझे चुना गया है परंतु अगर मेरी अभिनय मैं यदि परिपक्वता नहीं रही तो विष्फिन के लिए किसी दूसरे अभिनेता का चयन खुद ही करेंगे और अभिनेत्री की किरदार के लिए भी ऐसा ही किया जाएगा। वहीं डायरेक्टर सतीश कुमार वर्मा और अनुज मौर्य भी उनका समर्थन करते हुए उनके उच्च विचार को सलाम किया।  इश्क फकीरी हिन्दी फिल्म के पहले रोमांटिक गाने "नागिन जैसी चाल "का प्रमोशन *एम0 बी0 फिल्म्स व एस0बी0.मीडिया फिल्म्स प्रोडक्शन* के बैनर तले किया जा रहा है इश्क फकीरे का शूटिंग रिलीजिंग की तारीख को जल्द ही सुनिश्चित किया जाएगा । जल्द ही एक और फिल्म का समय निर्धारित किया जाएगा जिसका नाम है "एक रात ऐसा भी"। मौर्य जगदीश सिंह द्वारा लिखित और निर्देशक आनंद शिंदे निर्मित मराठी फिल्म का टाइटल सांग" फक्त तू " का प्रमोशन ट्रेलर भी जल्दी रिलीज होने वाला है। इतना ही नहीं मौर्य जी एक अच्छे लेखक के साथ साथ अच्छे गायक भी हैं जल्दी इनके द्वारा गाए हुए भोजपुरी गीतों को रिलीज किया जा रहा है। मौर्य ने कहा कि भोजपुरी में भले ही लोग अपने नाम और पैसे के लिए अभद्र तरह के गाने और वीडियो को बना रहे हैं पर मौर्य जी कभी भी ऐसा वीडियो और गाना नहीं बनाएंगे जिसमें आपत्तिजनक और अभद्र शब्दों का प्रयोग किया गया हो जल्द आने वाले 9 तारीख तक चार भोजपुरी भक्ति गानों को रिलीज किया जाएगा दशहरा के बाद कई सारे सुंदर लोकगीतों को भी रिलीज किया जाएगा। जिसका नाम क्रमशः जा जा कबूतर ;बलम कोई फोटो ना खींचे; जिया जिया परधान है; जिसमें अर्चना श्रीवास्तव ;श्याम शरण मौर्य; अजीत सिंह; सूरज अग्रहरी ;अजय मौर्य; भावना सहित अन्य कलाकारों ने काम किया है॥

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट