विभिन्न प्रभागों में 60 चॉल व 67 फुटिंग के अनाधिकृत निर्माण पर चला हथौड़ा

कल्याण ।। कल्याण डोंबिवली मनपा आयुक्त डॉ. विजय सूर्यवंशी के अवैध निर्माणों पर सख्त कार्यवाही के आदेश के बाद अमली जामा पहनाने का काम शुरू हो गया है। सभी प्रभाग क्षेत्र अधिकारी अपने क्षेत्रों के अनाधिकृत निर्माणों की सूची तैयार कर उसे निष्कासित करने के लिए कमर कस चुके हैं। मनपा के ग , अ तथा ई प्रभाग क्षेत्रों में आज तोड़क कार्यवाही की गई तथा 60 चॉल तथा 67 फुटिंग के काम जो कि बनने की राह पर थे उन्हें मंगलवार को तोड़कर आयुक्त के आदेश का पालन शुरू किया गया है।

विभागीय उपायुक्त पल्लवी भागवत के मार्गदर्शन में ग प्रभाग क्षेत्र अधिकारी रत्नप्रभा कांबले नें डोंबिवली पूर्व के आयरे गांव में 20 रुम तथा 5 फुटिंग के अनाधिकृत निर्माण पर बुलडोजर चलवाया। अ प्रभाग में प्रभाग क्षेत्र अधिकारी सुहास गुप्ते नें विभागीय उपायुक्त अनंत कदम के मार्गदर्शन में कार्यवाही करते हुए अधीक्षक स्वाती गरुण की उपस्थिति में बाल्यानी, उंम्बरली में 22 अनाधिकृत रुम व 40 फुटिंग पर कार्यवाही की। वहीं ई प्रभाग में विभागीय उपायुक्त सुधाकर जगताप के मार्गदर्शन में भरत पवार नें 3 चाल के 18 रूम व 22 फुटिंग के काम को निष्कासित किया। जेसीबी, मनपा कर्मचारी व स्थानीय पुलिस कर्मी भी कार्यवाही में मौजूद रहे। दिए गए आंकड़े स्वयं स्पष्ट करते हैं कि अनाधिकृत निर्माण रूपी कैंसर किस तरह से मनपा क्षेत्र को खोखला कर रहा है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट