पत्नी का शौक पूरा करने के लिए पति बना बाइक चोर

कल्याण : लगातार हो रही बाइक चोरी के मामलों ने पुलिस को परेशान करके रख दिया था बाइक चोरो के खिलाफ शुरू की गई जाच में मानपाड़ा पुलिस के हाथ एक ऐसा गिरोह लगा जिसका सरगना अपनी पत्नी के शौक पूरा करने के लिए बाइक चुराया करता था। पुलिस ने सरगना दीपक सलगरे सहित छह अन्य लोगों को गिरफ्तार किया है। 

बता दे कि पिछले कुछ दिनों से कल्याण डोंबिवली परिसर में बाइक चोरी की घटनाओं में लगातार बढ़ोतरी हो रही थी। जिसके चलते पुलिस ने लगातार अपनी पैनी नजर लगा रखी थी। आखिरकार एक सीसी टीवी में चोरों का फुटेज कैद हो गया और पुलिस ने दीपक सलगरे नामक चोर अंबरनाथ से गिरफ्तार किया। उसके निशानदेही पर ही अन्य छह लोग भी गिरफ्तार किया। पुलिस के अनुसार यह गिरोह महंगी बाइक चुराकर उन्हें सस्ते दामों में यह कहकर बेच देता था कि फाइनेंस कंपनी से उसने खरीदी है। इसके अलावा कई बाइक वह भंगार वालों को भी बेच देता था। जहां बाइक के पार्ट्स निकाल कर बेचें जाते थे।

गिरफ्तार लोगों में भंगार व्यवसायी चिनमून चौहान उर्फ बबलू भी शामिल है। बबलू इन गाड़ियों को तोड़कर धर्मेंद्र चौहाण,शमशेर खान,भैरव सिंह आदि की सहायता से अन्य लोगों को बेचा करता था। कल्याण के डीसीपी सचिन गुंजाल के अनुसार पुलिस ने इनके पास से 17 बाइक , 23 गाड़ियों के पार्ट्स और अन्य सामान बरामद किया है। जिनकी कुल कीमत 8 लाख 24 हजार है। पुलिस के अनुसार इनसे पूछताछ में कई और मामले खुलने की संभावना है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट