राष्ट्र कल्याण पार्टी विधानसभा युवा अध्यक्ष निखिल की रंग लाई मेहनत
- Rohit R. Shukla, Journalist
- Dec 24, 2021
- 596 views
दो महीने के पत्रव्यवहार के बाद हुई साफ सफाई
कल्याण : कल्याण डोंबिवली महानगरपालिका द्वारा जहां एक तरफ स्वच्छता मुहिम शुरू करने का ढिंढोरा पीटा जा रहा है वही पिसवली गांव में कुछ ऐसे भी परिसर है जहां पर फैला कचरे का साम्राज्य स्वच्छता मोहिम का मुंह चिढ़ा रहा था हालांकि एक समाज सेवक के प्रयत्नों के चलते किसी तरह इस स्थान से कचरे को हटाया गया परंतु अभी भी वहां पर ड्रेनेज की समस्या बरकरार है जिसके खिलाफ समाज सेवक निखिल चौधरी द्वारा पिछले कई महीनों से महानगर पालिका में पत्र व्यवहार किया जा रहा है ।
गौरतलब हो कि महानगर पालिका द्वारा कल्याण डोंबिवली शहर में कायापलट अभियान अंतर्गत प्रभाग क्षेत्रों में स्वच्छता मुहिम चलाने का निर्देश आयुक्त डॉ विजय सूर्यवंशी द्वारा दिया गया है जिसके तहत मनपा द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया गया कि शहाड़ ब्रिज से कल्याण की तरफ आने वाले रास्ते की सफाई, दुर्गा माता चौक से आधार वाडी डिपो, पुणे लिंक रोड व संतोषी माता मंदिर से प्रसाद होटल तथा 100 फूटी सड़क से म्हात्रे नाका तक फेरी वालों पर कार्रवाई व सड़को की सफाई की गई जबकि राष्ट्र कल्याण पार्टी के विधानसभा युवा अध्यक्ष निखिल चौधरी ने बताया कि 50-50 ढाबे के पीछे सड़कों की हालत बहुत ही दयनीय हो गई थी जिसे बनाने के लिए करीब 2 महीने से मनपा में पत्र व्यवहार किया जा रहा था तब जाकर कहीं मनपा की तरफ से यहां पर सड़क का निर्माण कार्य शुरू किया गया ।
वहीं दूसरी तरफ इस परिसर में कचरे को लेकर भी निखिल द्वारा महानगर पालिका के सहायक आयुक्त को निवेदन पत्र दिया गया काफी कोशिशों के बाद महानगर पालिका की तरफ से इस परिसर में साफ सफाई का कार्य आरंभ किया गया निखिल ने बताया कि महानगर पालिका के कई चक्कर उन्होंने तथा उनके सहयोगी रविराज पुजारी व अभिषेक तिवारी ने लगाए तब कहीं जाकर मनपा की तरफ से साफ सफाई की शुरुआत की गई परंतु है अभी भी ड्रेनेज की समस्या पूरी तरह हल नही होने की भी बात निखिल ने कही है जिसका जल्द से जल्द निराकरण करने की मांग निखिल ने मनपा से किया है निखिल का यह बयान मनपा द्वारा शुरू कायापलट अभियान का मुंह चिढ़ा रही है तो वही लोगों द्वारा यह भी सवाल किया जा रहा है कि क्या मनपा सिर्फ बाहरी(मुख्य रास्तो) भागो में ही साफ सफई कर दिखावा करना चाहती है जबकि ग्रामीण परिसरों में गंदगी का सबसे ज्यादा माहौल फैला हुआ है सड़कें ठीक नहीं है उनकी तरफ मनपा कब ध्यान देगी मनपा की तरफ से सिर्फ कर वसूली ही किया जाता है बाकी अन्य सुविधाएं जल्दी नहीं मिल पाती है ।
रिपोर्टर