स्वाधीनता का अमृत महोत्सव के अंतर्गत स्वाधीनता संग्राम और हमारे कर्तव्य पर व्याख्यानमाला का हुआ आयोजन


तलेन ।। शनिवार को स्वाधीनता का अमृत महोत्सव के अंतर्गत महामना पंडित मदन मोहन मालवीय की जयंती के  अवसर पर सरस्वती शिशु विद्या उच्च मंदिर में, स्वाधीनता संग्राम व हमारे कर्तव्य  विषय पर व्याख्यानमाला का आयोजन हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में, श्री बी एस बिसोरिया जिला शिक्षा अधिकारी राजगढ़, अध्यक्षता, श्री अशोक जी पाटीदार प्रभारी प्राचार्य शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तलेन,  मुख्य वक्ता, श्री प्रमोद सिंह पवार स्वाधीनता अमृत महोत्सव विभाग संयोजक   विभाग राजगढ़, विशेष अतिथि ,श्रीमती प्रियंका बीझानी प्रभारी प्राचार्य शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय इकलेरा, सुशीला  दीदी  उप प्राचार्य शासकीय कन्या हाई स्कूल राजगढ़ ,चैनसिंह बनैसिया अचार्य सरस्वती शिशु विद्या मंदिर तलेन   उपस्थित  थे।  कार्यक्रम की शुरुआत अतिथि द्वारा दीप प्रज्वलित कर की गई। तत्पश्चात अतिथियों का स्वागत साल श्रीफल से किया गया।  उपस्थित अतिथियों द्वारा, स्वाधीनता संग्राम और हमारे कर्तव्य पर उद्बोधन  दीया। मुख्य वक्ता प्रमोद सिंह पवार ने  उद्बोधन में कहा कि पूरे विश्व को श्रेष्ठ बनाएंगे इस भाव  को व्यक्त करने वाला देश, और यह मानता है कि एकम् सत् विप्रा बहुधा वदन्ति,, एक सत्य है ऊपर वाला परमात्मा, इसलिए हमारा देश में कभी भी पंथ के आधार पर भेदभाव नहीं   किया तो था जो   पथं हमारे देश में आए  उन्हें स्वीकार किया गया।

कार्यक्रम में सरस्वती शिशु मंदिर के पूर्व  शिक्षक ,पूर्व छात्र जिनका चयन शासकीय शिक्षक के रूप में हुआ उनका भी स्वागत व सम्मान किया गया। तथा सभी  उपस्थित लोगों द्वारा

सुशासन दिवस के मापदंडों के महत्व को स्थापित करने ली शपथ  भी ली। 

कार्यक्रम का संचालन शिक्षक  गोपाल कृष्ण यादव ने किया  व  आभार शिक्षक गोरी लाल यादव ने माना। इस मौके पर नगर सहित आसपास क्षेत्र के  शिक्षक, शिक्षिकाएं, नागरिक गण,   पत्रकार गण मौजूद रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट