दो प्रभागों में अनाधिकृत निर्माणों पर मनपा की कार्यवाही
- Rohit R. Shukla, Journalist
- Dec 25, 2021
- 464 views
कल्याण ।। मनपा आयुक्त के अनाधिकृत निर्माणों के निष्कासन के संबंध में सभी प्रभाग के सहायक आयुक्तों को दिए गए निर्देशों के अनुसार कार्यवाही शुरू है इसी क्रम में शुक्रवार को ब प्रभाग के सहायक आयुक्त चंद्रकांत जगताप नें कल्याण पश्चिम के सापड गांव में 5 कमरों की चाल तथा 3 फुटिंग के अवैध निर्माण को तोड़ दिया। वहीं 10 ई प्रभाग के सहायक आयुक्त भरत पवार नें डोंबिवली पूर्व के नांदिवली मधलापाड़ा में तल व तीन मंजिल की आरसीसी के निर्माणाधीन इमारत पर कार्यवाही की।
क प्रभाग के सहायक आयुक्त सुधीर मोकल नें कल्याण पश्चिम के वल्लीपीर से पत्री पुल तथा पत्री पुल से दुर्गाणी बायपास रोड़ पर अनाधिकृत रूप से बनाई गई 6 टपरी तथा 5 शेड को निष्कासित किया साथ ही 3 हाथगाडी भी जब्त की। उपरोक्त सभी कार्यवाही में अतिक्रमण निर्मूलन दल के कर्मचारी, जेसीबी व स्थानीय पुलिस भी मौजूद रही।
रिपोर्टर