मोटरसाइकिल सवार की दुर्घटना में मृत्यु

भिवंडी।।मुंबई -नासिक महामार्ग पर स्थित राजनोली नाका के पास,  टाटा आमंत्रण बिल्डिंग सामने मुंबई से भिवंडी की तरफ आ रहे मोटरसाइकिल चालक का संतुलन खोने से डिवाइडर से टकरा कर मृत्यु होने की घटना घटित हुई है। कोन गांव पुलिस ने भादंवि की 304 (अ), 279, 338 व मोटर वाहना कायदा कलम 184 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस के मुताबिक मृतक व्यक्ति हसन मोहम्मद अब्दुल कलाम (20) निवासी भिवंडी मुंबई भायखला के पास मोटरसाइकिल क्रमांक एम एच 04  जे एस 5921 से भिवंडी के तरफ आ रहा था। राजनोली नाका के पास स्थित टाटा आमंत्रण इमारत के सामने संतुलन खोने के कारण उनकी मोटरसाइकिल डिवाइडर से टकरा गयी। जिसके कारण हसन मोहम्मद की घटना स्थल पर मृत्यु हो गयी है। इस दुर्घटना की आगे की जांच सहायक पुलिस निरीक्षक अभिजीत पाटिल कर रहे है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट