
प्रभाग समिति क्रमांक एक व दो के नवनिर्वाचित सभापतियों ने संभाला अपना पदभार।
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Dec 27, 2021
- 1089 views
भिवंडी।।भिवंडी शहर महानगर पालिका के प्रभाग समिति क्रमांक एक ने नवनिर्वाचित सभापति प्रशांत अशोक लाड व प्रभाग समिति क्रमांक दो के नवनिर्वाचित सभापति शरद नामदेव धुले ने आज दोपहर में अपना अपना पदभार स्वीकार कर लिया है। इस अवसर पर उनके समर्थकों द्वारा जमकर आतिशबाजी की गयी और नवनिर्वाचित सभापतियों को पुष्प गुच्छ देकर शुभेच्छा व बधाइयां दी। प्रभाग समिति क्रमांक एक के नवनिर्वाचित सभापति प्रशांत अशोक लाड़ को बधाई देने पहुंचे कांग्रेस पार्टी के गटनेता हलीम अंसारी, वरिष्ठ नेता प्रदीप पप्पू राका, नगरसेवक अरुण राऊत, नगरसेवक अहमद सिद्दीकी, भिवंडी राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के शहर अध्यक्ष शोहेब खान गुडडू, नगरसेवक परवेज़ मोमिन, कांग्रेस पार्टी की महिला अध्यक्ष रेहाना अंसारी, कांग्रेस पार्टी के प्रवक्ता इकबाल भाई आदि गणमान्यों ने पुष्पगुच्छ देकर बधाई दी है। वही पर नवनिर्वाचित सभापति प्रशांत अशोक लाड ने कहा कि मै नाला, गटर व सड़क के बाकी कामों को जल्द पूरा करने के लिए आया हूं। जल्द ही रुके हुए विकास कार्य पुनः शुरू किया जायेगा। इसी तरह प्रभाग समिति क्रमांक दो के नवनिर्वाचित सभापति शरद नाम धुले को नगरसेवक विकास निकम, नगरसेवक अहमद सिद्दीकी, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के शहर अध्यक्ष शोहेब गुडडू आदि साथी नगरसेवकों व गणमान्यों ने पुष्प गुच्छ देकर बधाई दी है।
रिपोर्टर