गोरखधंधा : राइस पुलर के नाम पर 92 लाख की ठगी

भिवंडी।। भिवंडी के शांतिनगर पुलिस ने चावल चिपकाने वाली धातु राइस पुलर के नाम पर ठगी करने वाले 6 जालसाजों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। जिसमें से एक आरोपी को पुलिस ने हिरासत में लिया है।‌बाकी 06 आरोपियों की पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है। पुलिस के मुताबिक पिछले पांच वर्षों से मलाड निवासी स्टेट एजेंट मुस्तफा अब्दुल करीम शेख ( 58) और भिवंडी के शांतिनगर निवासी  नौशाद नुरूलहुदा खान उनके साथियों के साथ आर.पी (राईस पुलर) को लेकर बातचीत चल रही थी। इसी दरमियान भिवंडी के कल्याण रोड़ पर स्थित फ्लोरो होटल पर आरोपी नौशाद नुरुलहुदा खान व उनके 06 साथियों ने मुस्तफा अब्दुल करीम शेख से मीटिंग कर कहा कि मेरे पास आरपी यानि राईस पुलर है। किन्तु मुस्तफा को आर.पी ( राईस पुलर) दिखाया नहीं। कल रात इसकी बिक्री के लिए सभी की वापस मीटिंग फ्लोरा होटल पर हुई। इस मीटिंग में आरोपियों ने कहा कि राईस पुलर को अमेरिकन कंपनी को बेचना है। जिसमें हमें एक करोड़ रुपये का फायदा होगा। इसका टेस्ट करने के लिए कंपनी के लोग आने वाले है। जिसके लिए हमें फीस जमा करना पडेगा। इस तरह का लालच देकर ठगों ने उनसे अलग अलग बैक खाता नंबरों में 72 लाख रुपये जमा करवाया और जब मुस्तफा शेख ने बैकों में जमा पैसे की रसीद मांगी तो ठगों ने उन्हें जाली पार्वती दिखाकर फरार हो गये। जिसकी शिकायत मुस्तफा ने शांतिनगर पुलिस थाना में दर्ज करवाया है। पुलिस ने सभी के खिलाफ भादंवि की धारा 420,467,468,471 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। इस मामले में पुलिस ने अभी तक भिवंडी निवासी नौशाद नुरुलहुदा खान को गिरफ्तार किया है। बाकी सभी आरोपियों को पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है। आगे की जांच वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक शीतल राऊत के मार्गदर्शन में पुलिस निरीक्षक (गुन्हे शाखा) बिक्रम मोहिते कर रहे है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट