अगर आप नववर्ष मनाने की तैयारी में है तो रहे बचकर
- Rohit R. Shukla, Journalist
- Dec 31, 2021
- 746 views
कल्याण ।। ओमाइक्रोन के बढ़ते प्रभाव तथा नशेबाजों व अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए इस वर्ष नव वर्ष के स्वागत पर हुडदंग करने वालों पर पुलिस का पहरा रहेगा। तीस दिसंबर से ही हर नाके पर पुलिस की तैनाती कर दी गयी और हुड़दंग मचाने वालों पर कानूनी कार्यवाही भी किये जाने की जानकारी दी गयी ।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुलिस परिममंडल तीन (कल्याण ) में हर नाके पर एक पुलिस अधिकारी सहित महिला पुलिस की भी तैनाती रहेगी। इस दरम्यान शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर भी कार्रवाई की जाएगी और साथ ही अन्य नशीले पदार्थों का सेवन करने वालों को भी दबोचा जाएगा। होटल वालों को भी पुलिस ने सख्त आदेश जारी करते हुए कहा है कि तय समय पर ही होटल्स बंद किए जाएंगे। जबकि होटल वालों ने नव वर्ष को ध्यान में रखते हुए सुबह पांच बजे तक की इज़ाज़त मांगी थी। पुलिस अधिकारी के अनुसार धार्मिक स्थानों और महापुरुषों के सार्वजनिक पुतलों पर भी बम शोधक दस्ता सुबह पांच बजे से तैनात रहेगा। किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए हर चौराहे पर खाकी वर्दी तैनात रहेगी।तेज़ गति से वाहन चलाने वालों और काले कांच वाले वाहनों को भी दण्डित किया जाएगा। मॉल तथा अन्य सार्वजनिक स्थानकों सहित बस स्टैंड , रेलवे स्टेशनों पर भी पुलिस की नज़र रहेगी। नव वर्ष पर आतिशबाजी पर भी प्रतिबंध लगाया गया है। पुलिस विभाग ने सोसायटी की छतों पर होने वाले आयोजनकर्ताओं को सचेत किया है कि प्रशासन द्वारा किसी भी तरह के आयोजन की अनुमति नही दी गई है अतः सोसायटी की छतों पर भी कोई सेलिब्रेशन न करें क्योंकि पुलिस विभाग के ड्रोन कैमरों से हर जगह निगरानी रखी जाएगी।
रिपोर्टर