
भिवंडी कांग्रेस से बगावत करने वाले 18 नगरसेवकों का पद कायम, कोंकण आयुक्त ने शिकायत पत्र किया ख़ारिज
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Jan 01, 2022
- 676 views
भिवंडी।। 90 सीटों वाली भिवंडी निजामपुरा शहर महानगर पालिका में कांग्रेस पार्टी के 47 नगरसेवक होने के बावजूद 5 दिसंबर 2019 को महापौर चुनाव के दरमियान 18 कांग्रेसी नगरसेवकों ने कांग्रेस पार्टी के अधिकृत उम्मीदवार रिषिका राका को मतदान ना करते हुए पार्टी से बगावत करते हुए विरोधी पक्ष के कोणार्क विकास आघाडी उम्मीदवार प्रतिभा विलास पाटिल को मतदान किया। जिसके कारण पूर्ण बहुमत वाली कांग्रेस पार्टी महापौर का चुनाव हार गयी। पार्टी के साथ गद्दारी व बगावत करने पर तत्कालीन महापौर जावेद दलवी ने 19 दिसंबर को कोंकण विभागीय आयुक्त को निवेदन पत्र देकर 18 नगरसेवकों का पद रद्द करने की मांग किया था। हालांकि कोंकण आयुक्त ने इस प्रकरण में 18 फरवरी व 16 मार्च को दो बार सुनवाई भी की। मार्च 26 तारीख की तीसरी सुनवाई होने वाली थी किन्तु इसी दरमियान देश में लाॅक डाउन लगने के कारण सुनवाई रद्द कर दी गयी थी। कोरोना दुष्प्रभाव धीरे धीरे समाप्त होने के बाद पुनः शासकीय कार्यालय खुलने लगे। इस दरमियान कांग्रेस पार्टी के पूर्व महापौर जावेद दलवी ने इस प्रकरण की सुनवाई हेतु कोंकण आयुक्त को पत्र देकर मांग किया। जिसकी सुनवाई पुनः शुरू हुई। किन्तु 31 दिसंबर को पूर्व महापौर जावेद दलवी की शिकायत पत्र को कोंकण आयुक्त ने ख़ारिज कर दिया है।
रिपोर्टर