भिवंडी कांग्रेस से बगावत करने वाले 18 नगरसेवकों का पद कायम, कोंकण आयुक्त ने शिकायत पत्र किया ख़ारिज

भिवंडी।। 90 सीटों वाली भिवंडी निजामपुरा शहर महानगर पालिका में कांग्रेस पार्टी के 47 नगरसेवक होने के बावजूद 5 दिसंबर 2019 को महापौर चुनाव के दरमियान 18 कांग्रेसी नगरसेवकों ने कांग्रेस पार्टी के अधिकृत उम्मीदवार रिषिका राका को मतदान ना करते हुए पार्टी से बगावत करते हुए विरोधी पक्ष के कोणार्क विकास आघाडी उम्मीदवार प्रतिभा विलास पाटिल को मतदान किया। जिसके कारण पूर्ण बहुमत वाली कांग्रेस पार्टी महापौर का चुनाव हार गयी। पार्टी के साथ गद्दारी व बगावत करने पर तत्कालीन महापौर जावेद दलवी ने 19 दिसंबर को कोंकण विभागीय आयुक्त को निवेदन पत्र देकर 18 नगरसेवकों का पद रद्द करने की मांग किया था। हालांकि कोंकण आयुक्त ने इस प्रकरण में 18 फरवरी व 16 मार्च को दो बार सुनवाई भी की। मार्च 26 तारीख की तीसरी सुनवाई होने वाली थी किन्तु इसी दरमियान देश में लाॅक डाउन लगने के कारण सुनवाई रद्द कर दी गयी थी। कोरोना दुष्प्रभाव धीरे धीरे समाप्त होने के बाद पुनः शासकीय कार्यालय खुलने लगे। इस दरमियान कांग्रेस पार्टी के पूर्व महापौर जावेद दलवी ने इस प्रकरण की सुनवाई हेतु कोंकण आयुक्त को पत्र देकर मांग किया। जिसकी सुनवाई पुनः शुरू हुई।  किन्तु 31 दिसंबर को पूर्व महापौर जावेद दलवी की शिकायत पत्र को कोंकण आयुक्त ने ख़ारिज कर दिया है।  

गौरतलब कि कांग्रेस पार्टी के इमरान वली मोहम्मद खान, मिस्बा इमरान खान, हुस्ना परवीन याकूब, अरशद अंसारी, मलिक मोमिन, अहमद सिद्दीकी, अंजुम अहमद सिद्दीकी, मतलूब सरदार, याकूब शेख, राबिया दानिश अंसारी, तफज्जुल अंसारी, नसरूल्ला उर्फ बहात्तर, राईस कानपुरी समीना शाहिद अंसारी,नमरा औरंगजेब अंसारी, शबनम महबूब अंसारी, जरीना तवाब अंसारी, शिफा अशफाक ने कांग्रेस पार्टी के अधिकृत उम्मीदवार रिषिका राका को मतदान ना करते हुए विरोधी खेमे के उम्मीदवार श्रीमति प्रतिभा विलास पाटिल को मतदान किया जिसके कारण कांग्रेस पार्टी पूर्ण बहुमत होने के बावजूद महापौर का चुनाव हार गयी। लगभग तीन पहले कांग्रेस पार्टी से बगावत करने वाले सभी 18 लोगों ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी में शामिल हो चुके है। वही पर कांग्रेस पार्टी के तत्कालीन शहर अध्यक्ष शोहेब खान गुडडू भी कांग्रेस पार्टी से त्याग पत्र देते हुए राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की कमान अपने हाथों में ले ली है। हालांकि पूर्व महापौर जावेद दलवी ने महापौर चुनाव के तुरन्त बाद यानि 19 दिसंबर को कोंकण विभागीय आयुक्त से इस संबंध में शिकायत की थी। जिसकी सुनवाई दो साल तक होने के बाद 31 दिसंबर को कोंकण आयुक्त ने जावेद दलवी की शिकायत पत्र ख़ारिज कर दिया है। 

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी का दामन थाम चुके कांग्रेस पार्टी के 18 नगरसेवक व तत्कालीन शहर अध्यक्ष शोहेब खान गुडडू ने 31 दिसंबर को शाम आठ बजे इस एतिहासिक जीत का जश्न मनाते हुए मनपा मुख्यालय के सामने से गाजेबाजी के साथ रैली निकाली और कहा कि सत्य की जीत हुई है। मैने अपने गवाही में जो सत्य था वही कहा। इस अवसर पर समर्थकों ने उप महापौर इमरान वली मोहम्मद व राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के शहर अध्यक्ष शोहेब खान गुडडू को पुष्प की माला पहनाकर स्वागत किया है। 

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट