लाॅक डाउन के दौरान अपराध दर में वृद्धि, पुलिस अधिक अपराधों को सुलझाने में रही सफल

भिवंडी।। देश सहित राज्य व प्रत्येक शहरों में कोरोना वायरस के कारण वर्ष 2020 से लाॅक डाउन लगा हुआ है। जो 2021 के समापन तक शुरू है। इस कालावधि में सब उद्योग, धंधे बंद होने के कारण चोरी, डकैती व विभिन्न आपराधिक घटनाओं में वृद्धि हुई। किन्तु अधिकांश अपराधों को वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के मार्गदर्शन में भिवंडी पुलिस ने सुलझाया है और अनेक आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है।

वर्ष 2021 में 22 हत्याकांड और 25 हत्या के प्रयास का मामला दर्ज हुआ। मोबाइल सहित छोटी मोटी चोरी के मामले में पिछले साल की तुलना में 498 से बढ़ कर 562 हो चुके है। इसके अलावा लूट के मामले भी 52 से बढ़ कर 77 हो चुके है जिसमें 25 घटनाएं चैन स्नैचिंग का समावेश है। वाहन चोरी के मामले 398 से बढ़ कर 462 तक पहुंच चुकी है। जिसमें 360 दो पहिया, 79 चार पहिया और 24 भारी वाहन शामिल है। जबकि पिछले साल 238 के मुकाबले इस साल मारामारी के 294 मामले दर्ज हुआ है। इसी तरह बलात्कार और यौन उत्पीड़न की घटनाएं 45 की तुलना में इस वर्ष 56 बलात्कार सहित छेड़छाड़ के 83 मामले दर्ज किये गये है। अपहरण की घटनाओं में 97 की तुलना 150 घटनाएं घटित हुई है और 59 जुआरियों और 116 जुआरियों के खिलाफ अपराध दर्ज किये गये है। इसके आलावा दहेज उत्पीड़न के 84 मामले दर्ज किये गये है। जिसमें दहेज की मांग के कारण आत्महत्या के लिए उसकाने के 07 मामले और दहेज के लिए हत्या करने का एक मामला शामिल है। इसी तरह धोखाधड़ी के भी पिछले वर्ष 50 के मुकाबले के तुलना में इस साल 72 मामले दर्ज हुए है। इसके आलावा सरकारी काम में बाधा डालने के भी 12 मामले दर्ज किये गये है। संतोष की बात है कि पुलिस कर्मचारियों  ने लगभग 95% अपराधों को सुलझाने में सफलता प्राप्त की है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट