नववर्ष के आगमन पर कल्याण पूर्व में सामूहिक रूद्राभिषेक संपन्न

कल्याण ।। नव वर्ष के शुभ बेला पर प्रति वर्ष की तरह इस वर्ष भी कल्याण पूर्व के चक्की नाका गुण गोपाल मंदिर प्रांगण में सामूहिक रुद्राभिषेक का आयोजन किया गया कार्यक्रम के आयोजनकर्ता विनीत पांडे, विजय उपाध्याय, मनोज पांडे, महेंद्र चौबे, प्रदीप मिश्रा, अरविंद मिश्रा, रोशन पांडे, विशाल पांडे तथा प्रवीण पांडे ने बताया कि पिछले कई वर्षों से लगातार इस प्रांगण में रुद्राभिषेक का आयोजन किया जा रहा है परंतु इस वर्ष यह रुद्राभिषेक सामूहिक रूप से किया गया सुबह 9:00 बजे से रुद्राभिषेक कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ 3:00 बजे इसका समापन किया गया इसके पश्चात शाम 5:00 बजे से भजन संध्या का आयोजन किया गया था जिसमें गायक करण पांडे ने अपनी मधुर भक्ति गीतों से लोगों का मन मोह लिया वही भजन संध्या के पश्चात उत्तर प्रदेश की सुप्रसिद्ध लिट्टी चोखा महाप्रसाद का भी आयोजन आयोजको के द्वारा किया गया था । इस कार्यक्रम में शिवसेना के पदाधिकारियों सहित समाज के मानिंद लोगो ने अपनी उपस्थिति दर्ज कर महाप्रसाद का लाभ लिया ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट