बाथरूम में रखा पानी की बाल्टी में गिरने से एक वर्षीय बालक की दुर्भाग्यपूर्ण मौत..
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Jan 03, 2022
- 313 views
भिवंडी।।भिवंडी शहर के देऊ नगर में रहने वाले एक दंपति के घर में उस समय मातम फैल गया जब उनका एक वर्षीय बालक बाथरूम में रखा पानी की बल्टी में डूबकर मौत हो गयी है।इस घटना के पूर्व परिवार के अन्य सदस्य टीवी देख रहे थे जबकि माॅ रसोई में खाना बना रही थी। पुलिस ने अनुसार मृतक माॅ की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है। बतादें देऊ नगर में मृतक दिलकेश अंसारी (1वर्ष) अपने 6 भाई बहनों में सबसे छोटा था। वह खेलते खेलते बाथरूम में रखा बाल्टी में गिर गया जिसमें पानी भरा था। जिसके कारण उसकी मौत हो गयी है। मृतक बच्चे की माॅ शबाना अंसारी ( 29) की शिकायत पर भोईवाडा पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।
रिपोर्टर