अज्ञात वाहन ने मारी मोटरसाइकिल सवार को टक्कर। मौत

भिवंडी।। भिवंडी के नारपोली तालाब के पास अज्ञात वाहन ने मोटरसाइकिल सवार को टक्कर मार देने से मोटरसाइकिल सवार की घटना स्थल पर मौत होने की घटना घटित है। नारपोली पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ भादंवि की धारा 304(अ), 269, सहित मोटर वाहन कायदा कलम 184 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस के मुताबिक मृतक सुनील राजकुमार यादव (27) इलेक्ट्रिशियन का काम करता था। वह अपने साथी जितेन्द्र भरतलाल यादव की हिरों कंपनी की डीलक्स मोटरसाइकिल एम एच 04, के.पी.4402 को लेकर रविवार सुबह साढ़े नौ बजे के दरमियान अंजूर फाटा होते हुए बहत्तर गाला  की तरफ जा रहा था। किन्तु नारपोली तालाब तक पहुंचते के बाद अज्ञात वाहन चालक ने उसकी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। जिसके कारण उसकी घटना स्थल पर मौत हो गयी है। इस दुर्घटना के बाद अज्ञात वाहन चालक अपना वाहन लेकर फरार होगा है। इस घटना की जांच सहायक पुलिस निरीक्षक बेडे कर रहे है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट