भिवंडी में 3 लाख 82 हजार रुपये की बिजली चोरी और कंपनी का 10 हजार रूपये का आर्थिक नुकसान

भिवंडी।। भिवंडी शहर व ग्रामीण परिसर में बिजली की आपूर्ति व बिल वसूल करने वाली फ्रेंचाइजी टोरेंट पावर कंपनी ने बिजली चोरी पर अंकुश लगाने के लिए आऐ दिन छापेमारी कर बिजली चोरों के खिलाफ फौजदारी के तहत मामला दर्ज करवा रही है। जिसके कारण एक बार फिर बिजली चोरों में हड़कंप मचा हुआ है। इसी क्रम में अलग अलग जगहों से बिजली चोरी कर रहे 2 लोगों के खिलाफ कंपनी ने शांतिनगर पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करवाई है। वही पर कंपनी का आर्थिक नुकसान पहुंचाने वाले मछली विक्रेता के खिलाफ भी पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करवाया गया है। पुलिस के मुताबिक नारपोली भंडारी रोड़ पर स्थित अल्फा काॅम्पलेक्स, निवासी अजमल मोहम्मद इलियास शेख ने अपने मकान में बिजली मीटर ने आलावा अवैध रुप से कनेक्शन कर 8854 युनिट बिजली इस्तेमाल करते हुए 2,06,426.54 रुपये कीमत की बिजली चोरी किया जिसकी शिकायत कंपनी के एक्जीक्यूटिव व्हीकल संजय कुमार घीवाला ने शांतिनगर पुलिस थाना में दर्ज करवाया है। इसी तरह साई बाबा मंदिर के पास कोमलपाडा निवासी बबलू पुनाराम जाट ने भी अपने मकान में मिनी सेक्शन पीलर में अवैध कनेक्शन कर बिजली मीटर के आलावा 9978 युनिट बिजली इस्तेमाल करते हुए 1,74,444.11 रुपये कीमत की बिजली चोरी किया। कंपनी के सह व्यवस्थापक हितेश अशोक कुमार सुतार ने इसकी शिकायत शांतिनगर पुलिस थाना में दर्ज करवाया है। जिसकी जांच पुलिस उप निरीक्षक गव्हाणे कर रहे है। वही पर भोईवाडा पुलिस थाना अंर्तगत टोरेंट पावर कंपनी के फ्यूज सेक्शन पीलर का दरवाजा तोड़ कर कंपनी का 10 हजार रुपये का नुकसान पहुंचाने वाले आसिफ के खिलाफ कंपनी के सह व्यवस्थापक हार्दिक कुमार केशवलाल गोंडलिया ने पुलिस थाना में मामला दर्ज करवाया है। पुलिस के मुताबिक पुराने मछली मार्केट के पास, रिजवान होटल के नजदीक आसिफ नाम का व्यक्ति टोरेंट पावर कंपनी के फ्यूज सेक्शन पीलर का दरवाजा तोड़ दिया जिसके कारण कभी भी बड़ा हादसा हो सकता था। जिसके कारण कंपनी का लगभग 10 हजार रुपये का आर्थिक नुकसान पहुंचा है। पुलिस ने आसिफ पर विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। जिसकी जांच पुलिस हवलदार शिरसाठ कर रहे है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट