
भिवंडी निजामपूर शहर महानगरपालिका स्थायी समिति सभापति पद पर मदन कृष्ण नाइक निर्वाचित ।
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Oct 03, 2018
- 1077 views
भिवंडी शहर में आज दिनांक 3 अक्टूबर को मनपा मुख्यालय स्थित कै यशवंत चौधरी सभागृह में स्थायी समिति सभापति का चुनाव पीठासीन अधिकारी के रूप में मुंबई शहर जिलाधिकारी शिवाजी जोंधले की उपस्थिति में संपन्न हुआ ।उक्त अवसर पर मनपा आयुक्त मनोहर हिरे भी उपस्थित थे ।कै. यशवंत चौधरी (स्थायी समिति) सभागृह में आयोजित चुनाव में मदन कृष्ण नाईक को १० मत मिले तथा प्रतिस्पर्धी उम्मीदवार नित्यानंद नाडार को एक भी मत नहीं मिले ।चुनाव प्रतिक्रिया पूरी करते हुए पिठासीन अधिकारी शिवाजी जोंधले ने मदन कृष्ण(बुवा) नाईक को विजयी होने की घोषणा करते हुए इनका अभिनंदन किया ।इसी प्रकार भिवंडी मनपा आयुक्त मनोहर हिरे ने भी नवनिर्वाचित सभापति मदन कृष्ण नाईक( बुआ) को पुष्पगुच्छ देकर अभिनंदन किया ।.
रिपोर्टर