भिवंडी में नकली पुलिस वाले रोज कर रहे है ठगी, असली पुलिस नकली पुलिस को पकड़ने में नाकाम

भिवंडी।। भिवंडी में इन दिनों नकली पुलिस वाले रोज राहगीरों को चोरों का भय दिखाकर खुलेआम ठगी कर रहे है। वही पर असली पुलिस वाले इन्हें पकड़ने में पूरी तरह नाकाम साबित हुए है। बतादें कि भिवंडी में बढ़ती चोरी की घटनाओं के कारण नागरिकों में भय व्याप्त है जिसका फायदा ऐसे ठगबाज उठा रहे है। पिछले 11 जनवरी को दिनदहाड़े मानकोली पुलिस चौकी के पीछे खड़े दो नकली पुलिस वालों ने दपोड़ा निवासी सुकीर बाबू चौधरी को चोरों का भय दिखा कर उनके गले से 75 हजार रुपये कीमत के सोने की चैन उतरवा कर हाथ की सफाई दिखाते हुए ठग लिया था। जिसकी शिकायत पर नारपोली पुलिस ने दो अज्ञात लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। इसी तरह कल शुक्रवार दोपहर ढाई बजे के दरमियान रिलायंस पेट्रोल पंप के पास, सरवली पाडा में ठाणे की तरफ जाने वाले हाइवे किनारे, दो अज्ञात लोगों ने अपने आपको स्पेशल पुलिस बताकर लूम स्पेयर पार्ट्स व्यवसायी अनिल कुमार चंपकलाल मास्टर (58) उनकी पत्नी जो मोटरसाइकिल से वडपा स्थित खोडियार माता मंदिर से दर्शन कर लौट रहे थे उन्हें रोक लिया और कहा कि हम लोग स्पेशल पुलिस वाले है। उन दो ठगबाजों ने उन्हें पुलिस का कार्ड भी दिखाते हुए कहा कि तुम हेलमेट नहीं पहने हो और मास्क भी सही तरीके से नहीं लगाया है और आगे खून हुआ है। तुम अपने जेवर को निकालकर प्लास्टिक की थैली में रख लो। इस तरह से उन्हें विश्वास में लेते हुए मास्टर की पत्नी के गले से सोने की चैन और दो सोने की चूड़ियां उतरवा ली और प्लास्टिक की थैली में रखते हुए हाथ की सफाई के जरिये दोनों जेवर की ठग लिया। जिसकी जानकारी होने पर मास्टर ने कोन गांव पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करवाया है। पुलिस ने अज्ञात दो व्यक्तियों के खिलाफ भादवि की धारा 420,34 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। जिसकी जांच सहायक पुलिस निरीक्षक के.एन. वाघ कर रहे है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट