वाडाला तालाब का पानी हुआ हरा आ रही है दुर्गंध

भिवंडी।। भिवंडी मनपा प्रशासन एक तरफ शहर के मुख्य वाराला तालाब को टूरिस्ट स्पाॅट बनाने का सपना शहर वासियों को दिखा रही है वही पर दूसरी तरफ तालाब का पानी प्रदूषित होकर पूरी तरह से हरा हो चुका है। तालाब में हरे रंग की काई जाम गयी है। यही नहीं पानी से दुर्गंध उठ रही है। तालाब को साफ सुथरा बनाकर विकसित व सुंदरीकरण करने के लिए पूर्व राज्य सरकारों ने करोड़ों रुपये खर्च किया है। शहर के मध्य में स्थित वाराला तालाब से लाखों लीटर पानी प्रतिदिन नागरिकों को पीने लिए पालिका प्रशासन सप्लाई करती आ रही है। किन्तु इसकी सफाई के लिए ना तो जनप्रतिनिधि ध्यान दे रहे है  और ना ही पालिका प्रशासनिक अमला। वही पर आसपास के रहने वाले में जागरूकता का अभाव होने के कारण गंदगी का मुख्य वजह बनी हुई है। तालाब तट में पालिथीन, प्लास्टिक व अन्य अपशिष्ट चीजों का ढेर लगा हुआ है। शहर के एतिहासिक व प्राचीन वाराला तालाब में घाटों पर लोग कपड़ा व वर्तन धोने के कारण गंदगी और फैल रही है। देखरेख के अभाव में शाम होते ही शराबियों का भी जमावड़ा तालाब के किनारे लग जाता है। प्रशासनिक अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों द्वारा स्वच्छता अभियान के तहत इस तालाब की नियमित सफाई करने की अलख जगाने की आवश्यकता है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट