प्रभाग समिति क्रमांक चार में कई अवैध इमारतें निर्माणाधीन, नहीं हो रही है कारवाई

भिवंडी ।। भिवंडी शहर महानगर पालिका के प्रभाग समिति क्रमांक चार अंर्तगत लगभग एक दर्जन से ज्यादा अवैध इमारतों का निर्माणकार्य जारी है।ऐसी अवैध इमारतों ना तो डीपीएल फोलो किया जाता है और ना ही तोड़क कार्रवाई की जाती है। इस प्रभाग के सीमा अंर्तगत नारपोली, गौरीपाडा, कणेरी, न्यू गौरीपाडा, नालापार आदि क्षेत्रों में कई अवैध इमारतें निर्माणाधीन अवस्था में है। कुछ का निर्माण कार्य भी पूरा हो चुका है। किन्तु किसी भी अवैध इमारतों पर पालिका प्रशासन ने ठोस कार्रवाई नहीं की है। जिसके कारण इस प्रभाग के वार्ड अधिकारी तथा बीट निरीक्षक की कार्यशैली संदिग्ध बनी हुई है। बतादें कि भंडारी कंपाउड स्थित रामचंदर होटल के पास तल अधिक चार मंजिला की अवैध इमारत का निर्माण कार्य शुरू है। इसी तरह साहिल होटल के नजदीक स्कूल के पास तल अधिक सात मंजिल का इमारत बन कर तैयार हो चुकी है। नाला पार स्थित साइंजिग के पास अवैध इमारत बनाने का काम शुरू है। फुलकन होटल व इसरार मिठाई वाले के आस- पास अवैध इमारतें निर्माणाधीन है। स्थानीय निवासी जमील अहमद शेर मोहम्मद खान व नईम मोहम्मद इस्माईल मंसूरी ने गौरीपाडा स्थित पुराने मकान 3099/0 पर बनी इमारत के बांधकाम पर सवाल उठाते हुए मनपा आयुक्त कार्यालय में लिखित रुप से शिकायत दर्ज करवाया है। किन्तु शिकायत के बाद भी अधिकारियों द्वारा किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की गयी हैं। इसी तरह नालापार व भंडारी चौक के पास बन रही अवैध इमारतों की जागरूक नागरिकों ने शिकायतें दर्ज करवाया है। बतादें कि भूमाफिया व बिल्डर आनन - फानन में इमारतों का निर्माण करवाते है जिसके कारण ऐसी निर्मित अवैध इमारतें कभी भी धराशायी हो सकती है। यही नहीं ऐसे बिल्डर इमारत के फ्लैट भी सस्ते भाव में बिक्री कर देते है। जिसके कारण फ्लैट धारकों को बड़ा नुकासान होने से इनकार नहीं किया जा सकता है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट