
मोबाइल दुकान का शटर तोड़ कर साढ़े बारह लाख रुपये का माल चोरी
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Jan 17, 2022
- 524 views
भिवंडी।। भिवंडी शहर तथा आसपास परिसर में चोरी, लूट, डकैती, ठगी आदि अपराधों की संख्या में वृद्धि हुई है। इसी क्रम में कल मध्य रात्रि के दरमियान भादवड़ पाईप लाइन नाका पर स्थित राजू कम्युनिकेशन मोबाइल शाॅप को निशाना बनाते हुए अज्ञात चोरों ने दुकान की शटर तोड़ कर विभिन्न कंपनियों के मोबाइल फोन, नकद रूपये सहित सीसीटीवी मशीन के डी व्ही आर कुल 12 लाख 5 हजार रुपये का माल चोरी कर लिया है। दुकान में चोरी की जानकारी मिलने के बाद दुकान मालिक राहुल यज्ञ नारायण सिंह (33) ने सुबह शांतिनगर पुलिस थाना में इसकी शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ भादवि की धारा 457,380 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। जिसकी जांच पुलिस उप निरीक्षक रवींद्र पाटिल कर रहे है।
रिपोर्टर