अपना पूर्वांचल महासंघ को विश्व हिंदू सेवा संघ का साथ॥

मकरसंक्रांति के अवसर पर विश्व हिंदू सेवा संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष रविंद्र के द्विवेदी जी से आज उनके चार बंगला ऑफ़िस वर्शोवा में अपना पूर्वांचल महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष एड. अशोक कुमार दुबे ,  कोषाध्यक्ष मनोज राय महाराष्ट्र के प्रदेश सचिव हरिकेश यादव आदि ने मुलाक़ात किया तथा संगठन को लेकर पूर्वांचल के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई, मकरसंक्रांति के इस पावन पुनीत अवशर पर विश्व हिंदू सेवा संघ का पूर्ण समर्थन अपना पूर्वांचल महासंघ को प्राप्त हुआ।। विश्व हिंदू सेवा संघ के पूर्वांचल के एक लाख कार्यकर्ता व पदाधिकारी अपना पूर्वांचल महासंघ की नितियो और मद्दों को समर्थन करने का एलान किया॥

अपना पूर्वांचल महासंघ अपने अभियान के तहत प्रवाशी व निवासी पूर्वांचल वाशियो को एक मंच पर लाने का सतत प्रयास कर रहा है, जिससे पूर्वांचल की दसा और दिशा दोनो को बदला जा सके , प्रतिभाओं का पलायन रुक सके, लोगों को उनके गृह जनपद में काम मिले, हर घर हर हाथ रोज़गार के अवसर प्राप्त हो सके, यही नही महासंघ सदस्यता अभियान के तहत विदेशों में बसे हुए पूर्वांचल वाशियो को जोड़कर पूर्वांचल की फुलवारी को चहकाने का प्रयास कर रहा है॥

आपको बताते चले कि अपना पूर्वांचल महासंघ एक ग़ैर राजनीतिक संस्था है जो देश विदेश में बसे निवासी व प्रवाशी पूर्वांचल वाशियो के एक साथ लाकर पूर्वांचल के विकाश के लिए कार्यरत है॥


रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट