तीन पत्ता जुगार खेल रहे 06 गिरफ्तार।

भिवंडी।। भिवंडी शहर के नजदीक खाड़ीपार गांव के पानी टंकी के समीप खुली जगह पर तीन पत्ता जुगार खेलने की जानकारी निजामपुरा पुलिस को प्राप्त हुई थी। इन जुगारियों पर शिकंजा कसने के लिए निजामपुरा पुलिस ने उक्त जगह पर छापेमारी कर तीन पत्ता जुगार खेल रहे मुकेश माणिकराव शिकलागार , जगन बाबुराव धोत्रे, नागेश प्रकाश काले, रौनक अली शाह, रमेश लक्ष्मण शेलके और पीराजी रमेश मंजुलकर को गिरफ्तार कर लिया है। वही पर उनके पास से 600 रुपये नकद और तास की एक गड्ढी बरामद की गयी है। पुलिस ने सभी के खिलाफ महाराष्ट्र जुगार प्रतिबंधक कायदा कलम 12 ( अ) के तहत मामला दर्ज कर लिया है। जिसकी आगे की जांच पुलिस उप निरीक्षक ए.डी. पवार कर रहे है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट