
गांजा पी रहे चार लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Jan 19, 2022
- 408 views
भिवंडी।। शहर में बड़े पैमाने पर गांजा की बिक्री होती रही है। हालांकि भिवंडी पुलिस गत माह गांजा बिक्री करने वालों पर छापेमारी कर भारी मात्रा में गांजा बरामद किया था। इसी क्रम में गस्त पर निकली शांतिनगर पुलिस ने भादवड गांव पाइप लाइन के पास, गांजा पी रहे चार लोगों को हिरासत में लिया है। वही पर चारों के खिलाफ पुलिस हवलदार अभिजीत आदिनाथ मोरे की शिकायत पर अंमली पदार्थ विरोधी अधिनियम के कलम 8 (क),27,29 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस के अनुसार शांतिनगर पुलिस गस्त पर निकली थी। इस दरमियान भादवड पाईप लाइन रोड़ पर मोहम्मद कासीम अनिस मोहम्मद हुसैन (23) निवासी बारके कंपाउड, दानिश फारूक अहमद अंसारी (24) निवासी खंडुपाडा,वसीउल्ला मोहम्मद शफीक अंसारी (24) और मोहम्मद उमर इफ्तेकार खान (23) निवासी वेताल पाडा गांजा पी रहे थे। पुलिस ने चारों को हिरासत में ले लिया है। जिसके आगे की जांच सफौ/ पोटे कर रहे है।
रिपोर्टर