कोरोना काल में लोगों को बेघर करना अन्यायपूर्ण-विधायक गणपत गायकवाड़

कल्याण पूर्व रेलवे झोपड़पट्टी में रहने वालों का म्हाडा 'एस आर ए' जैसा पुनर्वसन करें -गणपत गायकवाड़

कल्याण : कल्याण पूर्व के भाजपा विधायक गणपत गायकवाड़ नें रावसाहब दानवे को पत्र लिखकर आग्रह पूर्वक यह मांग की है कि कल्याण पूर्व परिसर में रेलवे की जमीन पर गत 40 वर्षों से रहने वाले लोगों को फटाफट निष्कासित करने का काम न किया जाए। विधायक नें कहा कि गत 40 वर्षों से रहने वाले नागरिक मनपा को संपत्ति कर, पानी  तथा बिजली बिल अदा कर रहे हैं ऐसे में हजारों घरों को रेलवे द्वारा घर खाली करने का नोटिस रेलवे द्वारा दे दिया गया है जिसके कारण नागरिकों में भय का माहौल पैदा हो गया है तथा कोरोना के इस समय में किसी को बेघर करना यह अन्यायपूर्ण होगा अतः इन लोगों के साथ मानवीय व सहानुभूति पूर्ण व्यवहार करते हुए इनके पुनर्वसन की व्यवस्था की जाए ऐसी मांग विधायक गणपत गायकवाड़ द्वारा रेल राज्य मंत्री रावसाहब दानवे से पत्र लिखकर की गई है।

उन्होंने कहा कि इस जमीन पर , एसआरए योजना या निजी विकासक द्वारा योजना लागू करने से नागरिकों को लाभ मिल तथा नागरिकों का इस तरह पुनर्वसन हो जाने से रेलवे को काफी खाली जगह उपलब्ध हो जाएगी। राज्य सरकार , रेलवे, मनपा की इस संबंध में संयुक्त बैठक की जाए तथा नागरिकों का हल निकाला जाए ऐसी मांग विधायक गणपत गायकवाड़ द्वारा रेल राज्यमंत्री से की गई है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट