मोबाइल बरामद कर पुलिस नें खुद ही थपथपाई अपनी पीठ
- अरविंद मिश्रा 'निर्भीक'
- Jan 20, 2022
- 295 views
कल्याण : कल्याण परिमंडल 3 के सहायक पुलिस आयुक्त कल्याण के कार्यक्षेत्र में बुधवार को 32 मोबाइल फोन जोकि या तो चुराए गए थे या फिर छीने गए थे उन्हें लौटा कर काफी गौरव महसूस किया। हालांकि अपने गायब या छीन लिए गए मोबाइल वापस पाकर 32 लोगों को काफी खुशी हुई लेकिन पुलिस द्वारा यह घोषित नही किया गया कि 32 मोबाइल बरामद करने के कारण कितने अपराधी पुलिस के हत्थे चढ़े।
सहायक पुलिस आयुक्त कल्याण के क्षेत्र की बात करें तो जो तीन वर्षों के दौरान गायब हुए मोबाइल की रिकवरी की गई अगर सही आंकड़ा उन तीन वर्षों में गायब हुए , छीने गए मोबाइलों का स्पष्ट किया जाए तो यह आंकड़ा हजारों में होगा। हजारों मोबाइल में केवल 32 मोबाइल रिकवर करके अपराधियों को सामने न लाकर पुलिस अपनी ही पीठ थपथपा कर शाबासी बटोरने का काम कर रही है। हालांकि इसके लिए भी पुलिस के वह कर्मी बधाई के पात्र हैं जिन्होंने काफी मेहनत के बाद 32 मोबाइलों को बरामद करने का कार्य किया है लेकिन अगर गायब हुए तथा बरामद हुए मोबाइलों का औसत निकाला जाए तो यह काफी शर्मिन्दगीपुर्ण होगा। अब भी हजारों ऐसे लोग हैं जिन्हें यह आशा है कि उनके मोबाइल फोन भी शायद उन्हें वापस मिल सकें।
रिपोर्टर