कल्याण डोम्बिवली में जल्द दौड़ेगी इलेक्ट्रॉनिक बसे
- Rohit R. Shukla, Journalist
- Jan 20, 2022
- 354 views
कल्याण ।। राष्ट्रीय स्वच्छ हवा कार्यक्रम के निमित्त 15वें वित्त आयोग अंतर्गत शासन की तरफ से कल्याण डोंबिवली महानगरपालिका को 124.33 करोड़ अनुदान को मंजूरी प्राप्त हो गई है जिसके अंतर्गत अब कल्याण डोंबिवली शहर में भी इलेक्ट्रिक बसें सड़कों पर दौड़ेगी इनके चार्जिंग हेतु 62 चार्जिंग स्टेशन भी बनाए जाएंगे ऐसी जानकारी जनसंपर्क अधिकारी द्वारा दी गई है ।
बता दे की राष्ट्रीय स्वच्छ हवा कार्यक्रम हेतु मनपा आयुक्त डॉ विजय सूर्यवंशी के मार्गदर्शन में परियोजना की रूपरेखा तैयार कर महाराज शासन को भेजी गई थी जिस के संदर्भ में शहर अभियंता सपना कोली देवन पल्ली पर्यावरण व प्रदूषण विभाग के कार्यकारी अभियंता योगेंद्र राठौड़ वाह प्रधान सचिव की वेब बैठक संपन्न हुई इस बैठक में आयुक्त सूर्यवंशी द्वारा भेजे गए शहर विकास की परिजनों को मंजूरी प्रदान की गई तथा राष्ट्रीय स्वच्छ कार्यक्रम को 5 वर्ष तक चलाए जाने हेतु महाराष्ट्र शासन की तरफ से 124.33 करोड़ अनुदान को मंजूरी प्रदान की गई जिसके तहत सर्वप्रथम 33.11करोड़ अनुदान मनपा को दिया गया जिसके अंतर्गत 12 मीटर की 15 वातानुकूलित इलेक्ट्रिक बसे सर्वप्रथम कल्याण डोंबिवली की सड़कों पर चलाई जाएगी तथा 9 मीटर की नॉन एसी 40 बसें खरीदी जाएगी जिसकी निविदा प्रक्रिया भी आरंभ कर दी गई है वही इलेक्ट्रिक बसों की चार्जिंग हेतु सर्वप्रथम 6 चार्जिंग स्टेशन बनाए जाएंगे इस तरह से कुल 62 चार्जिंग स्टेशन बनाए जाएंगे आयुक्त ने कहा कि इन इलेक्ट्रिक बसों के कारण शहर में प्रदूषण की संख्या में कमी आएगी वही राष्ट्रीय स्वच्छ हवा कार्यक्रम के अंतर्गत धूल समन प्रकल्प भी आयोजित किया जाएगा जिसमे green buffer along with traffic corridor(हरित पट्टा) तैयार किया जाएगा घरडा सर्कल व 90 फूटी म्हसोबा चौक पर Mastic asfalt बनाया जाएगा प्रदूषण हवा नियंत्रण प्रणाली उंबर्डे में बायोमेडिकल वेस्ट प्लांट भी कार्यान्वित किया जाएगा जिससे उंबर्डे प्रकल्प से आनेवाली बदबू व धुंए में कमी आएगी इतना ही नही मनपा में C&D waste processing plant भी तैयार किया जाएगा शास्त्री नगर, तिसगाव में आरक्षित दो एकड़ जमीन पर गैस शव दाहिनी बनाया जाएगा तथा हवा की गुणवत्ता नापने के लिए एअर प्यूरीफायर भी खरीदा जाएगा और उसे शहर के मुख्य रास्तो पर लगाया जाएगा जिससे शहर में हवा प्रदूषण पर नियंत्रण किया जा सके आयुक्त सूर्यवंशी ने कहा कि इस परियोजना के कारण जहां शहर प्रदूषण मुक्त होगा वही अन्य कई तरह की बीमारियों पर भी कुछ हद तक रोक लगेगी जो कि प्रदूषण के कारण फैल रहे हैं आनेवाले पाँच सालो में कल्याण डोम्बिवली शहर का चेहरा ही बदल जायेगा ।
रिपोर्टर