30 लाख रुपए से बने शौचालय पर छह माह के अंदर ही ताला लग गया

 वाराणसी : स्वच्छ भारत मिशन के तहत शहर में 30 लाख रुपए से बने आधुनिक शौचालय पर छह माह के अंदर ही ताला लग गया है। रथयात्रा पर बना यह शौचालय 15 दिनों से बंद है। लोगों की परेशानी को देखते हुए क्षेत्रीय पार्षद विनोद भारद्वाज ने इसकी शिकायत नगर आयुक्त से की है। 

शहरी विकास मंत्रालय के निर्देश पर दिल्ली की संस्था ने बिल्ट ऑपरेटिंग एंड ट्रांसफर (बीओटी) आधार पर रथयात्रा, नरिया व सुंदरपुर में तीन आधुनिक टॉयलेट का निर्माण कराया है। टॉयलेट की देखभाल भी कम्पनी को करनी है। इस साल 22 अप्रैल को महापौर व नगर आयुक्त ने तीनों पिंक टॉयलेट का शुभारम्भ किया था।  रथयात्रा शौचालय पर छह महीने के अंदर ही ताला लटक गया है। इससे आसपास के लोगों को यूरिनल व टॉयलेट को लेकर काफी असुविधा हो रही है। 

टॉयलेट निर्माण कराने वाली संस्था के प्रोजेक्ट मैनेजर पंकज ने बताया कि पिछले दिनों गेल की खुदाई के दौरान सीवर लाइन टूट गई जिससे सीवर ओवरफ्लो हो रहा था। इसे देखते हुए टॉयलेट 15 दिनों से बंद कर दिया गया है। सीवर लाइन की मरम्मत के लिए गेल व नगर निगम को दर्जनभर पत्र लिखा जा चुका है लेकिन कार्रवाई नहीं हुई।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट